CG News: शादी में गया था परिवार, इधर चोरों ने 11 लाख के जेवर-नकदी कर दिया पार, ऐसे दिया चोरी को अंजाम
CG News: मकान मालिक विनय केडिया 20 नवंबर को अपने परिवार सहित रिश्तेदार की शादी में गए थे। रविवार को जब वे लौटकर घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर घर और दुकान दोनों में सामान बिखरा पड़ा था।

अकलतरा। जांजगीर-चाम्पा ज़िले के अकलतरा के आंबेडकर चौक के पास स्थित कस्तूरी ट्रेडर्स की किराना दुकान और उससे लगे मकान में रविवार को लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने सुनसान पड़े घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम मिलाकर कुल लगभग 11 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, मकान मालिक विनय केडिया 20 नवंबर को अपने परिवार सहित रिश्तेदार की शादी में गए थे। रविवार को जब वे लौटकर घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर घर और दुकान दोनों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और करीब 6 लाख रुपये नकदी चोरी हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत अकलतरा पुलिस को दी गई।
पुलिस, सायबर सेल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड ने घर से कुछ दूरी तक संदिग्ध रास्ते का पीछा किया, लेकिन आगे जाकर सुराग नहीं मिल सका। वहीं, सायबर सेल की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान की जा सके। साथ ही एफएसएल टीम ने घर और दुकान में मिल रहे फिंगरप्रिंट एवं अन्य सबूत एकत्रित किए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह चोरी सुनियोजित प्रतीत होती है, क्योंकि चोरों ने सीधे अलमारी और महत्वपूर्ण जगहों को निशाना बनाया है। आसपास के इलाकों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
