Begin typing your search above and press return to search.

CG News Airlines : प्रयागराज की यात्रा करनी है तो अब आना होगा बिलासपुर, रायपुर की फ्लाइट बंद

CG News Airlines : छत्तीसगढ़ से हवाई उड़ान के जरिये प्रयागराज की यात्रा करनी है तो अब आपको बिलासपुर एयरपोर्ट आना होगा। विमानन कंपनी ने रायपुर की फ्लाइट बंद कर दिया है।

CG News Airlines : प्रयागराज की यात्रा करनी है तो अब आना होगा बिलासपुर, रायपुर की फ्लाइट बंद
X
By Radhakishan Sharma

CG News Airlines : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से हवाई उड़ान के जरिये प्रयागराज की यात्रा करनी है तो अब आपको बिलासपुर एयरपोर्ट आना होगा। विमानन कंपनी ने रायपुर की फ्लाइट बंद कर दिया है।

बिलासा एयरपोर्ट बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज की फ्लाइट 26 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल के तहत उड़ान भरेगी। रायपुर से प्रयागराज के लिए चलने वाली फ्लाइट का को इंडिगो एयरलाइन्स ने बंद करने का निर्णय ले लिया है। प्रयागराज जाना है तो बिलासपुर एयरपोर्ट से ही उड़ान भरना होगा।।प्रयागराज की यात्रा के लिए प्रदेशभर के लोगों को बिलासपुर से फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी।

दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान

विंटर शेड्यूल के लिए अलायंस एयर द्वारा बिलासपुर से दिल्ली के बीच केवल सप्ताह में 3 उड़ान उपलब्ध कराई जाएगी। कोलकाता जाने वालों को बुवार और गुरुवार को फ्लाइट मिलेगी। विटर शेड्‌यूल 26 अक्टूबर से 28 मार्च के बीच लागू होगा। अलायंस एयर ने सप्ताह में 4 दिनों के लिए शेड्यूल जारी किया है। सोमवार से बुधवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी, यह फ्लाइट व्हाया रूट से होकर जाएगी। बुधवार व गुरुवार को बिलासपुर से कोलकाता की फ्लाइट मिलेगी। शुजरवार, शनिवार और रविवार को कोई फ्लाइट नहीं आएगी। बिलासपुर से जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी उड़ानों की संख्या में कमी कर दी गई है,।

विंटर शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट दिल्ली से बिलासपुर पहुंचने के बाद जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी, इसके बाद उसे जगदलपुर ले जाया जाएगा। लौटते हुए वहां से जगदलपुर से सीधा जबलपुर होते हुए दिल्ली चली जाएगी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story