Begin typing your search above and press return to search.

CG News: आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे पैसे, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नौकरी लगाने के बाद सौदेबाजी का एक ऑडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला बता रही है कि 50 हजार रुपये की व्यवस्था हो पाई है। इससे ज्यादा वह नहीं दे पाएगी। यह राशि भी बाइक को गिरवी रखकर रिफाइनेंस कराया है। वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुए कबीरधाम के कलेक्टर ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

CG News: आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे पैसे, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो
X

CG News

By Radhakishan Sharma

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जीराे टालरेंस की नीति को सरकारी मुलाजिम धता बताने में लगे हुए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति में लेन-देन का एक आडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कबीरधाम ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।


कलेक्टर, कबीरधाम कार्यालय से एसडीएम को जारी पत्र में लिखा है कि परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना, तरेगांव जंगल के आदेश 16 जुलाई 2025 के व्दारा आंगनबाड़ी केन्द्र बंजरिहा ग्राम मुड्घुसरी प्लाट, ग्राम पंचायत मुड़घुसरी मैदान के आं.बा. कार्यकर्ता पद हेतु दसरी साहू की नियुक्ति की गई है। उसके पूर्व इसी केन्द्र हेतु गीता मेरावी की नियुक्ति आदेश जारी किया जाकर निरस्त करने तथा नियुक्ति के संबंध में आडियो जिसमें तरेगाव जंगल के मजदूरी मद में कार्यरत आपरेटर रामाधार साकत के आडियो एवं परियोजना अधिकारी के आडियो वायरल हुए है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग बोड़ला को जांच अधिकारी नियुक्त कर उन्हे निर्देशित किया जाता है, कि प्रकरण की विस्तृत जांचकर प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेगें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए सौदेबाजी का ऑडियो-

गुड इवनिंग सर

आया क्या

नहीं शाम तक आऊंगा बोले हैं, लोडिंग का काम चल रहा है, तय हो जाएगा फिर

कल आओगे क्या

वो वाला काम हो गया

50 तक हुआ है सर

कल लेना फिर, ज्वाइनिंग भी है आपका

बाकी को कैसे करोगे,बाद में देंगे

बाद में नहीं हो पाएगा सर, घर में मकान बन रहा है। घर से मदद नहीं मिल पा रही है

अच्छा वो क्या बोलते हैं रिफाइनेंस, जी सर रिफाइनेंस

सर को भी बता देना इतना ही हो रहा है करके, है ना

हां लेकर आना

जी कल लेकर आएंगे

पांच बजे तक मत करना, शाम को इधर उधर हो जाता है,बिजली भी नहीं रहती

ठीक है ना तीन बजे तक पहुंचेंगे आपके पास

दो बजे तक आइए, काम हो जाएगा। ठीक है सर ओके

Next Story