CG News: नशे में बहकते संस्कार, क्लब में उड़ रही तहजीब की धज्जियां, आधी रात सड़क पर युवक-युवतियों ने मचाया हंगामा, कानून बना तमाशबीन!
CG News: क्लब से मस्त होकर बाहर निकले युवक-युवतियों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई और फिर आपस में एक दूसरे की पिटाई करने लगे। गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिसकर्मियों से युवतियों ने हुज्जतबाजी भी कर दी।

CG News: कोरबा। कोरबा के वन नाइट क्लब के बाहर आधी रात युवक-युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। नशे में धुत युवतियों ने पहले आपस में मारपीट की फिर पुलिस के पहुंचने पर पुलिस से भी बहस शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।
सीएसईबी चौकी क्षेत्र में वन नाइट क्लब संचालित है। यहां देर रात तक नशा खोरी करवाई जाती है। वन नाइट क्लब के बाहर बीती रात शराब पीकर बाहर निकले युवक युवतियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यहां दो गुट आपस में भीड़ पड़े। दोनों पक्ष नशे में धुत्त थे और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। मिली जानकारी के अनुसार पहले पब में भी जमकर हंगामा और मारपीट हुआ था फिर दोनों पक्ष नीचे सड़क पर आए तो यहां भी मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के बाद एक दूसरे के गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। यहां खड़ी एक थार गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर सीएसईबी पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों के सामने भी दोनों पक्ष एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते रहे। इस पूरे विवाद में लड़कियां भी शामिल थी। इसमें स्कूटी सवार एक लड़की ने पुलिस वालों के सामने भी जमकर हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों से बहस की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पॉम माल में संचालित वन नाइट क्लब विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां देर रात नियमों के विपरीत नशाखोरी होती है। कई बार विवाद की भी स्थिति बन जाती है और मारपीट तोड़ फोड़ तथा गाली गलौज तक हो जाती है। जिसके चलते आसपास का माहौल खराब हो रहा है। इस संबंध में पुलिस को पूर्व में भी सूचना दी गई थी पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर यहां अक्सर हुड़दंग की घटनाएं होते रहती हैं।
