Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 9M India Limited की दवाओं पर CGMSC ने लगाई रोक, बैन करने के साथ ही स्टॉक वापसी के निर्देश

CG News: 9M India limited द्वारा 2024 में निर्मित और सप्लाई की गई पैरासिटामोल की सभी बैच के उपयोग पर CGMSC ने पाबंदी लगा दी है। सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई इन दवाओं को वापस डिपो भेजने का निर्देश दिया है।

CG News: 9M India Limited की दवाओं पर CGMSC ने लगाई रोक, बैन करने के साथ ही स्टॉक वापसी के निर्देश
X

CG News


By Supriya Pandey

CG News: रायपुर। 9M India limited द्वारा 2024 में निर्मित और सप्लाई की गई पैरासिटामोल के सभी बैच के इस्तेमाल पर CGMSC ने रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ के जिन अस्पतालों व सीएचसी सेंटर में इन दवाओं की आपूर्ति की गई थी,तत्काल डिपो भेजने का निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड CGMSC Ltd स्टोर ऑफिसर (ड्रग स्टोर) ने पत्र लिखकर दवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही डिपो वापस भेजने की बात कही है। Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code-SP19448) के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।


जारी पत्र में लिखा है कि दवा गोदाम रायपुर द्वारा आपके व आपके अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्था को फर्म मेसर्स 9M India Ltd. द्वारा निर्मित औषधि Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code- SP19448) आपूर्ति की गई है। प्रधान कार्यालय से प्राप्त संदर्भित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त औषधि के निर्माण वर्ष (MFG) 2024 वाले उपलब्ध समस्त वैचों की सम्पूर्ण मात्रा को फर्म को वापस किया जाना है। आपके एवं आपके अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में निमार्ण वर्ष (MFG) 2024 वाली उपलब्ध समस्त बैचों की उक्त औषधि Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code- SP19448) को दवा गोदाम रायपुर को यथाशीघ्र वापस करने का कष्ट करेंगे ताकि अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

इन अफसरों को लिखा पत्र-

  • अस्पताल अधीक्षक, डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल, रायपुर (छ.ग.)।
  • अस्पताल अधीक्षक, डीकेएस स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)।
  • प्राचार्य, शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर (छ.ग.)।
  • समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।
  • समस्त सीविल सर्जन, जिला अस्पताल, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।
  • समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।
  • समस्त चिकित्सा प्रभारी. प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।
  • शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार

दवा की गुणवत्ता में गंभीर खामियां-

लैब टेस्ट में 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा 2024 में निर्मित और सप्लाई की गई पैरासिटामोल दवा की गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड CGMSC ने उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। रोक लगाने के साथ ही अस्पतालों से स्टाक को डिपो में वापस मंगा लिया है। महासमुंद स्थित कंपनी की आपूर्ति की गई विभिन्न खेपों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया है। लैब टेस्ट में पैरासिटामोल 500mg और 650mg की गोलियों पर काले धब्बे पाए गए थे। गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गई थी। ये खामियां दवा की गुणवत्ता को संदेह के घेरे में लाती हैं और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।


Next Story