Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 78 लाख लूट और गोलीकांड के मामले में 9 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पांच लाख इनाम की घोषणा का भी कोई असर नहीं

CG News: सरकारी शराब दुकान से 78 लाख लूट और गोलीकांड के मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है, 9 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

CG News: 78 लाख लूट और गोलीकांड के मामले में 9 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पांच लाख इनाम की घोषणा का भी कोई असर नहीं
X
By Radhakishan Sharma

CG News: जांजगीर। जांजगीर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट और गार्ड के ऊपर गोली चला 78 लाख रुपए लूट के मामले में 9 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस बीच पुराने एसपी बदल गए और नए एसपी आगे इनाम की रकम भी बढ़ते हुए 5 लाख तक पहुंच गई बावजूद इसके आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है आरोपी पकड़े जाएंगे भी या नहीं इस बात की क्षेत्र में चर्चा है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर जिले के चांपा थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में सरकारी शराब दुकान स्थित है। यहां 14 जनवरी 2025 को दुकान के सामने से लूट की घटना हुई थी। शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम 14 जनवरी को शाम 5:00 बजे खोखरा शराब दुकान भी पहुंची। इस टीम में कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह और अमन सिंह थे। यहां शराब दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह और ड्राइवर अमन सिंह खोखरा शराब दुकान से कैश कलेक्ट करने दुकान अंदर पहुंचे वही गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर पहरा देते हुए खड़ा था।

इसी बीच दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और गार्ड शैलेंद्र सिंह को गाड़ी का लॉक खोलने के लिए कहा गार्ड ने मना कर दिया तो बदमाशों ने पहले उस गाली-गलौज शुरू कर दी तब अंदर से ड्राइवर अमन बाहर आया। बदमाशों ने गाड़ी नहीं खोलने पर गार्ड के ऊपर गोली चला दी। गोली गार्ड के पैर में लगी। इसके बाद दोनों बदमाश गाड़ी के अंदर से कलेक्शन का पैसा निकल लिए और बैग में भरकर मोटर साइकिल में फरार हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही तत्कालीन एसपी रहे विवेक शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बड़ी वारदात होने के चलते आईजी संजीव शुक्ला बिलासपुर से उसी रात मौके के लिए रवाना हो गए और वहां जाकर मौका निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। जगह-जगह नाकेबंदी भी लगा दी गई पर आरोपी फरार होने में सफल रहे । वहीं घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बाद में हिसाब और मिलान करने पर 78 लाख रुपए लूट की जानकारी सामने आई।।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न जिलों और राज्यों में छापेमारी की और आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश की। आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्कालीन एसपी विवेक शुक्ला ने आरोपियों की जानकारी देने पर पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद आईजी संजीव शुक्ला ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 30 हजार रुपए कर दी। पर फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ।

पांच हजार से पांच लाख पहुंची इनामी राशि

5 हजार रुपए की इनामी राशि बढ़कर पांच लाख रुपए कर दी गई। इसके लिए बाकायदा जांजगीर पुलिस ने पोस्टर भी लगवाए। पोस्टर में जानकारी दी गई कि 14 जनवरी की शाम 5:00 बजे ग्राम खोखरा शराब दुकान के सामने कोतवाली क्षेत्र जांजगीर-चांपा में दो अज्ञात व्यक्तियों ने शराब बिक्री की रकम कलेक्शन को गार्ड को गोली मार कर घायल कर 78 लाख रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए। दोनों संदिग्धों का हुलिया पोस्टर में बताया गया। दोनों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई,एक का रंग सांवला वही दूसरे का काला बताया गया। पोस्टर में बताया गया है कि आरोपी नीले रंग की एचएफ डीलक्स बाइक में पैसा हरे रंग के थैले में भरकर भागे हैं। इनका पता बताने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। पर पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा के दो माह बाद भी न तो पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ लगा है और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

बदल गए एसपी

बता दे कि जनवरी 2025 में हुई इस लूट और गोलीकांड की घटना के समय जांजगीर जिले के एसपी विवेक शुक्ला थे। घटनाक्रम के बाद 4 माह तक और वे जांजगीर जिले के एसपी रहे। पर तब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। मई माह से आईपीएस विजय पांडे ने बतौर एसपी जिले की कमान संभाली। पर उनके ज्वाइन करने के पांच माह बाद अब तक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए है। कुल मिलाकर इतने बड़े लूट और गोली कांड की घटना के 9 माह बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story