CG News: 6 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, खेलते- खेलते खेत की बाउंड्री पर लगे तार की चपेट में आया मासूम
CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक दर्दनाक घटना हो गई है. एक 6 साल के मासूम की मरवाही में बिजली के तार के चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

CG News
CG News: गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक दर्दनाक घटना हो गई है. एक 6 साल के मासूम की मरवाही में बिजली के तार के चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना मरवाही थाना क्षेत्र के करगीकला ग्राम पंचायत की है. करगीकला का रहने वाला लेस सिंह जो दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. उसके 6 साल के बेटे गीत सिंह की करंट लगने से मौत हो गयी. गीत सिंह घर के पास खेल रहा था. बच्चा खेलते खेलते घर के पास के खेत में चला गया.
उस खेत मालिक ने अपनी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट का तार लगाया हुआ था. खेत के चारो ओर करंट का तार लगा हुआ था. बच्चा जैसे ही खेत में पंहुचा करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही बच्चा बुरी तरह झुलस गया और बेहोश गया.
बच्चे को मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज किया है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.
