Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 25 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित होंगे राहुल देव, 14अगस्त को भिलाई में रजत जयंती समारोह

CG News: भिलाई। कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान का यह रजत जयंती वर्ष है | इस वर्ष सुपरिचित पत्रकार, लेखक एवं सम्पादक राहुल देव को 25वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जाने माने पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति के सदस्यों ई. वी. मुरली, डॉ. विश्वेश ठाकरे, श्वेता उपाध्याय, डॉ. रक्षा सिंह, वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, स्वागत समिति अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, सचिव मुमताज़ ने उपरोक्त जानकारी प्रदान की है। सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार 14 अगस्त को दोपहर एक बजे महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया जाएगा।

CG News: 25 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित होंगे राहुल देव, 14अगस्त को भिलाई में रजत जयंती समारोह
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: भिलाई। कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान का यह रजत जयंती वर्ष है | इस वर्ष सुपरिचित पत्रकार, लेखक एवं सम्पादक राहुल देव को 25वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जाने माने पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति के सदस्यों ई. वी. मुरली, डॉ. विश्वेश ठाकरे, श्वेता उपाध्याय, डॉ. रक्षा सिंह, वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, स्वागत समिति अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, सचिव मुमताज़ ने उपरोक्त जानकारी प्रदान की है। सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार 14 अगस्त को दोपहर एक बजे महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया जाएगा।

निर्णायक समिति ने अपने वक्तव्य में कहा है कि राहुल देव देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार हैं। राहुल देव ने सामाजिक सरोकारों तथा भाषा के स्वरुप और संस्कार के प्रति बेहद संजीदा पत्रकारिता की है। राहुल देव की पत्रकारिता चार दशकों से अधिक समय की है। 1986में उस समय की श्रेष्ठ पत्रिकाओं में शुमार माया पत्रिका से हिंदी पत्रकारिता में पदार्पण करने के पूर्व राहुल देव अंग्रेजी के राष्ट्रीय पत्र /पत्रिकाओं दि पायनियर, इलस्ट्रेटेड वीकली तथा द वीक में काम कर चुके थे। वे प्रोब और करेंट में भी रहे। राहुल देव देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र जनसत्ता के भी संपादक रहे।शीर्षस्थ न्यूज चैनल आज तक से टीवी पत्रकारिता की शुरुआत करके राहुल देव ने दूरदर्शन समाचार, जी न्यूज़ एवं जनमत में शीर्ष जिम्मेदारियां निभाई । वे सीएनबीसी के प्रधान सम्पादक व सीईओ रहे। वे 2015 से 2019 तक लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित अध्यक्षीय शोध कदम के मानद सलाहकार रहे। पत्रकारिता के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित राहुल देव 2017 में राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित हुए।

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से यह समारोह लोकजागरण की संस्था' वसुंधरा, श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ,भिलाई इस्पात संयंत्र आफिसर्स एसोशिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

विगत वर्षों में स्व.रमेश नैयर,स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी, स्व.कुमार साहू, स्व.बसंत कुमार तिवारी, स्व.विनोद शंकर शुक्ल, स्व.शरद कोठरी, स्व.बबन प्रसाद मिश्र, डॉ हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला, गिरिजाशंकर, ज्ञान अवस्थी, श्याम वेताल, अभय किशोर,डॉ.सुशील त्रिवेदी, गिरीश पंकज, बी.के.एस.रे,प्रकाश दुबे, स्व.तुषार कांति बोस,ई.वी.मुरली, सतीश जायसवाल, लीलाधर मंडलोई सुधीर सक्सेना एवं डॉ.विश्वेश ठाकरे को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Next Story