Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 25 लाख का ईनामी माओवादी नेता प्रभाकर गिरफ्तार...कई अपराध है दर्ज...

माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव कांकेर ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वः उत्तर सब जोनल ब्यूरो में Logistics Supply एवं MOPOS Team का इंचार्ज भी है. प्रभाकर राव नक्सल संगठन में बीते 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली प्रभाकर राव के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। ओड़िसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी भी है। सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के.रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड़डी उर्फ संग्राम से करीबी संबंध है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव के ऊपर शासन द्वारा 25 लाख का ईनाम घोषित है। DVC सदस्य राजे कांगे (पत्नि) रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है।

CG News: 25 लाख का ईनामी माओवादी नेता प्रभाकर गिरफ्तार...कई अपराध है दर्ज...
X

Naxal attack 

By Sandeep Kumar

कांकेर। माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव कांकेर ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह उत्तर सब जोनल ब्यूरो में Logistics Supply एवं MOPOS Team का इंचार्ज भी है. प्रभाकर राव नक्सल संगठन में बीते 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था।

बीते कुछ दिनों से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधि जिला कांकेर क्षेत्र मेंसक्रिय होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तस्दीकी की जा रही थी। इस दौरान 22 दिसम्बर को जिला कांकेर के थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी कार्यवाही में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुन्दरराज पी.ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई के सिलसिले में वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की जाकर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को प्राप्त एक महत्वपूर्ण सफलता है।

Senior Maoist Cadre प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव द्वारा नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था।

0 25 लाख का है ईनाम

- प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव, उम्र- 57 वर्ष

- निवासीः- ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल, तेलंगाना राज्य

- वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती

- वर्ष 1984-1994 तक अविभाजित राज्य आन्ध्रप्रदेश में माओवादी संगठन में सक्रिय

- वर्ष 1995-1997 तक बालाघाट क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में सक्रिय

- वर्ष 1998-2005 तक उत्तर बस्तर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय

- वर्ष 2005-2007 DKSZC Supply team & Urban network का कार्य

- वर्ष 2007-2008 मानपुर-मोहला क्षेत्र में सक्रिय

- वर्ष 2008-2024 वर्तमान समय तक- DKSZC Supply एवं MOPOS (मोबाईल पॉलेटिकल स्कूल) का प्रभारी


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story