Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxalite Surrender News: 21 नक्सलियों ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण: रेड कारपेट बिछाकर किया गया स्वागत

Naksaliyon Ne Kiya Aamasamarpan: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और सरकार भी नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है। इसी का असर है कि आज 21 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया।

CG Naxalite Surrender News: 21 नक्सलियों ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण: रेड कारपेट बिछाकर किया गया स्वागत
X
By Chitrsen Sahu

Naksaliyon Ne Kiya Aamasamarpan: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और सरकार भी नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है। इसी का असर है कि आज 21 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया।

21 नक्सलियों ने 18 हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण

बता दें कि नक्सली लगातार हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में 21 नक्सलियों ने 18 हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है। जिनके स्वागत के लिए जंगलवार कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को संविधान की प्रति भेंट कर उनका स्वागत किया।

26 अक्टूबर को नक्सली संगठन को कह दिया था अलविदा

बता दें इन नक्सलियों ने 26 अक्टूबर को पूना मार्गम, पुनर्वास के माध्यम से पुनर्जीवन के तहत नक्सली संगठन को अलविदा कह दिया था। जिनके स्वागत के लिए आज जंगलवार कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया और बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को संविधान की प्रति भेंट कर उनका स्वागत किया।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 13 महिला नक्सली शामिल है। डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश के साथ ही 4 डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर (DVCM), 9 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 8 पार्टी सदस्य शामिल है। वहीं नक्सलियों जो 18 हथियार डाले हैं उनमें 3 AK-47, 4 SLR राइफल, 2 इंसास राइफल, 6 303 राइफल, 2 सिंंगल शॉट राइफल और 1 BGL शामिल है।

IG पी सुंदरराज ने की चेतावनी

इस दौरान बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज ने दक्षिण बस्तर में छिपे नक्सलियों से अपील करते और चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय है वो सरेंडर कर दें अन्यथा बस्तर के तैनात डीआरजी समेत तमाम सुरक्षाबल के जवान उनसे निपटने के लिए तैयार बैठे हैं।

Next Story