CG Naxalite News: सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई: मुठभेड़ में 7 और नक्सली ढेर, जिस जगह मारा गया हिड़मा, वहीं फिर हुआ एनकाउंटर
7 Naxali Ka Encounter: सुकमा: सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ओर से 7 नक्सलियों को मार गिराए जाने की खबर है। साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Sukma Naxal Encounter
7 Naxali Ka Encounter: सुकमा: सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ओर से 7 नक्सलियों को मार गिराए जाने की खबर है। साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जिस जगह मारा गया हिड़मा, वहीं फिर हुआ एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा अल्लुरी सीताराम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर व 1 करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माड़वी हिड़मा समेत 6 माओवादी को मार गिराया था। वहीं अब खबर आ रही है कि बुधवार सुबह ठीक उसी जगह पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान लगातार जारी
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सल संगठन के टॉप लीडर, पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव देवजी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जिन 7 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से एके 47 समेत 8 हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।
माड़वी हिड़मा समेत 6 नक्सली हुए थे ढेर
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा अल्लुरी सीताराम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर व 1 करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माड़वी हिड़मा समेत 6 माओवादी को मार गिराया था। मारे गये माओवादियों में हिड़मा सीसी मेंबर, हिड़मा की पत्नी मडगाम राजे हिड़मा, गार्ड देवा, लकमल डीसीएम, कमलू पीपीसीएम, मअल्ला पीपीसीएम शामिल है। जवानों ने मौके से दो एके 47, 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल बरामद किया है।
