Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxali News: 15 नक्सली ने डाले हथियार: DG-SP के सामने किया सरेंडर, 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम था घोषित

15 Naxali Ne Kiya Atmasamarpan: कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के बीच नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली में 11 और कांकेर जिले में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (15 Naxali Ne Kiya Atmasamarpan) किया है। सभी पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित था।

CG Naxali News: 15 नक्सली ने डाले हथियार: DG-SP के सामने किया सरेंडर, 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम था घोषित
X

CG Naxali News

By Chitrsen Sahu

15 Naxali Ne Kiya Atmasamarpan: कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के बीच नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली में 11 और कांकेर जिले में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (15 Naxali Ne Kiya Atmasamarpan) किया है। सभी पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित था।

89 लाख के 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बता दें कि बुधवार को पखांजूर क्षेत्र में गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी 11 नक्सलियों पर 89 लाख का इनाम घोषित था। जिन्होंने महाराष्ट्र डीजी रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया है। इस दौरान नक्सलियों ने चार हथियार भी डाले हैं। बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाले में सबसे बड़ा नाम विनोद सैयाना का नाम शामिल है, जिसपर 25 लाख का इनाम घोषित था।

23 लाख के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कांकेर में भी 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सभी पर 23 लाख का इनाम घोषित था। इन सभी 4 नक्सलियों ने कांकेर एसपी आई कल्याण एलिसेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम मंजुला उर्फ लक्ष्मी पोटाई का नाम शामिल है, जिसपर 5 लाख का ईनाम घोषित है। इसके साथ ही काजल उर्फ रजिता कंपनी नंबर 10 की सदस्य पर 8 लाख, विलास उर्फ चैतु उसेंडी पर 5 लाख और रामासाय उर्फ लखन पर 5 लाख का इनाम घोषित था।

12 नक्सलियों ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण

बता दें कि इससे पहले प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के एमएमसी जोन में सक्रिय शीर्ष माओवादी कमांडर रामधेर सहित कुल 12 सशस्त्र नक्सलियों ने मंगलवार को हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इन सभी नक्सलियों पर मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कुल 2 करोड़ 95 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

1. रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ अमरजीत उर्फ देउ मज्जी, पिता दोबा मज्जी, उम्र 53 वर्ष

पद – सीसीएम, एमएमसी जोन, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

इनाम – 1 करोड़ 05 लाख रुपये

पद – डीवीसीएम, टाण्डा–मलाजखण्ड एरिया कमेटी सचिव/एलओएस कमांडर

इनाम – 33 लाख रुपये

3. अनीता उर्फ ललिता उर्फ जैनी, पति रामधेर, उम्र 35 वर्ष

निवासी – ग्राम मड़ीन्दापल्ली, तहसील बामरगढ़, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

पद – डीवीसीएम

इनाम – 33 लाख रुपये

4. प्रेम उर्फ उमराव, पिता धनीराम, उम्र 32 वर्ष

निवासी – ग्राम डबरी, तहसील कोरची, थाना बेड़गांव, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

पद – डीवीसीएम

इनाम – 33 लाख रुपये

5. जानकी उर्फ प्रेमा उर्फ लिमी, पति नागेष, उम्र 35 वर्ष

निवासी – ग्राम मड़ीन्दापल्ली, तहसील बामरगढ़

पद – डीवीसीएम

इनाम – 33 लाख रुपये

6. रामसिंग उर्फ सम्पत उर्फ संजय, पिता ज्ञानसिंग, उम्र 55 वर्ष

निवासी – ग्राम राशिमेटा, तहसील बैहर, थाना रूपझर, बालाघाट (मध्यप्रदेश)

पद – एसीएम

इनाम – 14 लाख रुपये

7. सुकेष उर्फ रंगा, पिता सन्नू, उम्र 28 वर्ष

निवासी – ग्राम पुसनार, थाना गंगालूर, बीजापुर (छत्तीसगढ़)

पद – एसीएम

इनाम – 14 लाख रुपये

8. शीला उर्फ वैसंती उर्फ सेवंती, पति विक्रम, उम्र 29 वर्ष

निवासी – ग्राम दोरनागुड़ा, तहसील अट्टापल्ली, थाना कसनसूर, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

पद – पीएम

इनाम – 6 लाख रुपये

9. लक्ष्मी उर्फ मनिता, पति सुकेष, उम्र 21 वर्ष

निवासी – ग्राम पुस्कर, तहसील भैरमगढ़, थाना गंगालूल

पद – पीएम

इनाम – 6 लाख रुपये

10. योगिता उर्फ लक्ष्मी, पति सागर, उम्र 22 वर्ष

निवासी – ग्राम बड़े बट्टू, थाना बासेगुड़ा, बीजापुर

पद – पीएम

इनाम – 6 लाख रुपये

11. सागर उर्फ रैनू, पिता वंजा, उम्र 22 वर्ष

निवासी – ग्राम बोगदेव, तहसील ओरछा, थाना कुकराझोर, नारायणपुर

पद – पीएम

इनाम – 6 लाख रुपये

12. कविता उर्फ मासे, पिता उन्गा, उम्र 21 वर्ष

निवासी – ग्राम कोंडेसवेल, थाना जगरगुंडा, सुकमा

पद – पीएम

इनाम – 6 लाख रुपये

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कुल 10 हथियार पुलिस को सौंपे

▪️ AK-47 – 03

▪️ SLR – 01

▪️ INSAS – 03

▪️ 303 रायफल – 02

▪️ 30 कार्बाइन – 01

Next Story