Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal surrender: आईजी के सामने 9 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, दो पर था लाखों का इनाम, देखें फोटो...

CG Naxal surrender: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के सामने नौ नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है। इनमें दो पर लाखों का इनाम घोषित था।

CG Naxal surrender: आईजी के सामने 9 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, दो पर था लाखों का इनाम, देखें फोटो...
X
By Sandeep Kumar

CG Naxalite Surrender: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 9 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इनमें से दो पर लाखों का इनाम घोषित था।


दरअसल, प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 6 महिला सहित 9 नक्सलियों ने रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के सामने हथियार समेत सरेंडर किया है।


नक्सल संगठन को बड़ा झटका

आज (सोमवार) को 6 महिला सहित 9 नक्सलियों ने गरियाबंद पुलिस के सामने अपने हथियार डाले। आत्मसमर्पित नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन में एक्टिव थे और कई बड़ी वारदातों में भी शामिल थे। दो माओवादियों पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था।


इन 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

अंजू उर्फ कविता, जो 2010 से DVCM-SDK एरिया कमेटी सचिव के रूप में एक्टिव थी।

सरूपा, जो पीएम पद पर 2024 से सक्रिय थी।

रतना उर्फ योगेश, पार्टी सदस्य।

गोविंद उर्फ रंजीत, जो ब्यूरो LGS कमाण्डर के रूप में 2010 से एक्टिव था।

बलदेव उर्फ वामनवट्टी उर्फ बलदेव मासा, जो DVCM , सीनापाली एरिया कमेटी में सचिव के रूप में 2008 से एक्टिव था

सोनी उर्फ बुदरी, जो सीनापाली एरिया कमेटी में कमाण्डर के रूप में 2010 से एक्टिव थी।

उषा उर्फ राजेश्वरी उर्फ जती पुष्पा उर्फ आवल्यू बालम्मा, जो DVCM , टेक्नीकल टीम सदस्य के पद पर थी।

नवीता, जो पार्टी सदस्य थी।

डमरू, जो DVCM KKBN के पद पर था।


मुठभेड़ में 4 महिला सहित 6 नक्सली ढेर

बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों को बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी। दरअसल, सुरक्षाबलों ने दो दिनों तक चले मुठभेड़ में 4 महिला सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नक्सली भी शामिल है। जिनके शव के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद कर लिया गया है।


दो दिनों के मुढ़भेड़ में 6 नक्सली हुए ढेर

DRG के जवानों को 17 जनवरी की सुबह सूचना मिली की नेशनल पार्क इलाके में नक्सली लीडर पापाराव सहित भारी संख्या में नक्सली मौजूद है, जिसके बाद टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली और उनका सामना नक्सलियों से हो गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 4 नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा, एरिया कमेटी मेंबर पालो पोड़ियम, माड़वी कोसा और पीएम जुगलो वंजाम को मार गिराया था। इसके बाद जवानों ने 18 जनवरी को दो और नक्सली को मार गिराया।





Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story