Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal News: जवानों को बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी नक्सली का एनकाउंटर, रुक-रूककर हो रही फायरिंग...

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी माओवादी को मार गिराया है।

CG Naxal News: जवानों को बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी नक्सली का एनकाउंटर,  रुक-रूककर हो रही फायरिंग...
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली नरसिम्हाचलम मारा गया। नक्सली नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर पर 1 करोड़ का इनाम था। साथ ही मौके से जवानों ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया है।

बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशलन पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर मौजूद है। इस जानकारी के बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त बल अभियान पर निकले। सुरक्षाबलों को जंगल में आते देख नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की। दोनों तरफ से अभी भी रूक-रूककर फायरिंग जारी है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता भी मिली है। सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी माओवादी, नक्सल नेता नरसिम्हाचलम को मार गिराया है।

इस दौरान नरसिम्हाचलम नक्सलियों की सेंट्र्ल कमेटी सीसी का सक्रिय सदस्य था और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, अंध्रप्रदेश में सक्रिय था। मारा गया इनामी नक्सली आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी क्षेत्र का रहने वाला था और बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था।

जवानों ने मौके से हथियार, विस्फोटक सामान, गोला-बारूद, समेत अन्य सामान बरामद किया है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल, मुठभेड़ अभी भी जारी है। वहीं, बस्तर आईजी मुठभेड़ में लगातार नजर बनाये हुये हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

बीजापुर पुलिस के मुताबिक, अभियान के परिणामों और तलाशी के दौरान हुई बरामदगी से संबंधित आधिकारिक विवरण उपयुक्त समय पर साझा किया जाएगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story