Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी सफलताः 81 लाख के 30 खूंखार माओवादियों ने किया सरेंडर, इनमें नक्सलियों का ब्यूरो इंचार्ज भी...

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 30 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर सभी नक्सलियों पर लाखों का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था।

Naxal
X

Naxal 

By Sandeep Kumar

CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। 30 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें ब्यूरो इंचार्ज, कंपनी कमेटी सदस्य, सीएनएम सदस्य, जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मिलिशिया प्लाटून सदस्य शामिल है। सरेंडर नक्सलियों पर 81 लाखा का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादियो का संगठन से मोहभंग हुआ है। समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते आत्मसमर्पण किये हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज बीजापुर में 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण हमारी सरकार की नवीन पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का परिणाम है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है, उसी का परिणाम है कि लगातार माओवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं और बड़ी संख्या में वे हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। बस्तर अंचल में नक्सलवाद कमजोर हो रहा है और बस्तर तेजी से शांति और विकास की ओर बढ़ रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

मालूम हो कि 1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 331 माओवादी गिरफ्तार हुए। 307 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 132 माओवादी मारे गए है। इस प्रकार 01 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 834 माओवादी गिरफ्तार हुए, 496 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 190 माओवादी मारे गए है।

आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया।

सरेंडर नक्सलियों के नाम

01. सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी पिता आयतू हेमला उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़लापुसनार तालाबपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम (केके सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज), ईनाम राशि 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय।

02. कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत पिता दुला पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम- 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय ।

03. कोसी कुंजाम पिता आयतू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम - पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम 08 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय।

04. मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे पिता दुला उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार सरपंचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम पार्टी सदस्य (कंपनी नम्बर 02), ईनाम- 08 लाख रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय

05. पाण्डे पूनेम पति कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़का नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पदनाम- पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय ।

06. छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मोकोडपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2024 से सक्रिय

07. मंगली पोटाम पिता लच्छू पोटाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय ।

08. बोटी ओयाम ऊर्फ लालू पिता सोमडू ओयाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा ओड़सनपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम एसीएम (इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य), ईनाम 05.00 लाख रूपये, वर्ष 1998 से सक्रिय

09. मंगली मोड़ियम पिता बक्का मोडियम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा मिण्ड्रीपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (भैरमगढ़ एरिया कमेटी) ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय ।

10. सोमड़ी अवलम पति मंगडू अवलम ऊर्फ मांझी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटा तर्रम रेंगमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (प्लाटून नम्बर 10), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय

11. पाण्डे पूनेम पिता रंगैया पूनेम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार टेकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नंबर 02), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।

12. छोटू कुंजाम पिता सोमा ऊर्फ रेखा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 11), ईनाम-02 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय

13. सोमारी कलमू पिता सुदरू कलमू उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी अण्डरी मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 12) ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2020 से सक्रिय।

14. सुकड़ी गावड़े ऊर्फ शामबती गावड़े पति सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी उम्र 30 वर्ष जाति गोंड निवासी कोंगेरा गोटियापारा थाना डारा जिला नारायणपुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (के. के. सब डिवीजन ब्यूरो), ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय।

15. विमला पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया, निवासी पीड़िया नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल एरिया कमेटी), इनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय

16. मंगडू अवलम ऊफ मांझी पिता स्व० आयतू अवलम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीडिया गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (दक्षिण सब जोनल ब्यारो सप्लाई टीम सदस्य) ईनाम - 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय ।

17. महादेव ताती ऊर्फ मनकू ऊर्फ तुर्रे पिता लखमा ताती उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुतवेंडी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी), ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।

18. छोटू कुंजाम पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी) इनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय।

19. राजू मड़कम पिता गुज्जा मड़कम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाड़कापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी) ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय

20. बामन कोवासी ऊर्फ कोर्राम पिता हिरमा कोवासी उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड नदीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय

21. बिच्चेम पूनेम ऊर्फ ठाकुर पिता बुधरू पूनेम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार उपाध्यक्ष, कोरचोली आरपीसी, वर्ष 2004 से सक्रिय

22. राजू पूनेम पिता मंगू पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2005 से सक्रिय

23. मनकू पूनेम पिता दुला पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2007 से सक्रिय

24. सुखराम ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी ओयामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय

25. सुखराम हेमला ऊर्फ भोड़ा पिता चैतु उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2016 से सक्रिय

26. राजूराम हपका पिता सतरू हपका उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरीं मेटटा इत्तोलरापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पदनाम- जनतानार सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2010 से सक्रिय

27. बोमड़ा पोडियाम पिता बामन पोडियाम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाडकापारा थाना भैरमगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया प्लाटून सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2018 से सक्रिय

28. मंगू कुंजाम ऊर्फ पातामंगू पिता सोमा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम मिलिशिया सदस्य (कोरचोली आरपीसी), वर्ष 1997 से सक्रिय

29. सन्नू पूनेम पिता कोवा उम्र 47 वर्ष निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डीएकेएमएस सदस्य (कोरचोली आरपीसी) वर्ष 1997 से सक्रिय

30. पील्लू वेटटी पिता कोपा वेटटी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम - डीएकेएमएस सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय ।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story