Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal News: चट्टान के बीच छुपाये थे हथियार, नौ नक्सलियों के सरेंडर के बाद जवानों की बड़ी कार्रवाई, धमतरी-गरियाबंद में AK-47 समेत कई हथियार डम्प बरामद...

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नौ नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों की टीम ने धमतरी गरियाबंद में माओवादियों के द्वारा किये गए हथियार डम्प को बरामद किया है।

CG Naxal News: चट्टान के बीच छुपाये थे हथियार, नौ नक्सलियों के सरेंडर के बाद जवानों की बड़ी कार्रवाई, धमतरी-गरियाबंद में AK-47 समेत कई हथियार डम्प बरामद...
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जवानों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के द्वारा चट्टान के बीच छुपाये डम्प हथियार को बरामद किया गया है। डम्प हथियारों में एके-47, एक नग 12 बोर शामिल है। पुलिस की टीम हथियारों को बरामद कर आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

नक्सली सरेंडर के बाद डम्प बरामद

दरअसल, प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद में सुरक्षाबलों को 19 जनवरी को बड़ी सफलता हाथ लगी। 6 महिला सहित 9 नक्सलियों ने रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के सामने हथियार समेत सरेंडर किया है।

आत्मसमर्पित माओवादियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 20 जनवरी को जिला पुलिस बल आप्स टीम E-30 को तत्काल रवाना किया गया। E-30 व BDS की संयुक्त टीम द्वारा थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र (जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दक्षिण-पूर्व) में सर्च ऑपरेशन किया गया।

सर्चिंग के दौरान टेकरी के ऊपर चट्टान के किनारे नक्सलियों द्वारा डम्प कर छुपाए गए 1 नग AK-47 व 1 नग 12 बोर हथियार बरामद किया गया।

इसी क्रम में जिला धमतरी में माह जनवरी 2026 में आत्मसमर्पित 5 लाख की इनामी पूर्व महिला नक्सली की सूचना/निशानदेही पर डीआरजी धमतरी द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया।

धमतरी के दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र से माओवादियों द्वारा गड्ढा खोदकर तथा पत्तियों/प्राकृतिक सामग्री से ढककर छुपाया गया हथियार डम्प बरामद किया गया। धमतरी से 1 एसएलआर 7.62 मिमी ऑटोमेटिक राइफल, 2 खाली मैग्जीन, 1 नग 12 बोर बंदूक व 1 नग भरमार बंदूक बरामद की गई।

इन कार्रवाई से माओवादियों की सशस्त्र क्षमता पर प्रभावी चोट पड़ी है तथा क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है।

पुलिस की अपील

रायपुर रेंज पुलिस आमजन से अपील करती है कि माओवादी हिंसा से दूर रहकर शासन की आत्मसमर्पण/पुनर्वास नीति का लाभ लें एवं शांति व विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। नक्सल उन्मूलन हेतु इस प्रकार की अभियानात्मक कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

9 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

अंजू उर्फ कविता, जो 2010 से DVCM-SDK एरिया कमेटी सचिव के रूप में एक्टिव थी।

सरूपा, जो पीएम पद पर 2024 से सक्रिय थी।

रतना उर्फ योगेश, पार्टी सदस्य।

गोविंद उर्फ रंजीत, जो ब्यूरो LGS कमाण्डर के रूप में 2010 से एक्टिव था।

बलदेव उर्फ वामनवट्टी उर्फ बलदेव मासा, जो DVCM , सीनापाली एरिया कमेटी में सचिव के रूप में 2008 से एक्टिव था

सोनी उर्फ बुदरी, जो सीनापाली एरिया कमेटी में कमाण्डर के रूप में 2010 से एक्टिव थी।

उषा उर्फ राजेश्वरी उर्फ जती पुष्पा उर्फ आवल्यू बालम्मा, जो DVCM , टेक्नीकल टीम सदस्य के पद पर थी।

नवीता, जो पार्टी सदस्य थी।

डमरू, जो DVCM KKBN के पद पर था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story