CG Naxal Encounter: सुरक्षा बलों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, अभी भी हो रही है रुक-रुक कर फायरिंग
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अभियान में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है। साथ ही मौके से मृत नक्सली का शव और हथियार को बरामद कर लिया है।

CG Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों और जवानों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल पर मुठभेड़ अभी भी जारी है। अभियान खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के बड़े कैडर के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान 4 जुुलाई को जंगल में सुरक्षा बलों को आते देख माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में सुरक्षा बलों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। साथ ही घटना स्थल से मृत नक्सली का शव व हथियार बरामद कर लिया है। चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बीजापुर पुलिस ने अधिक जानकारी साझा नहीं की है।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। घटना स्थल पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।