Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal Encounter: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो ईनामी महिला नक्सली ढेर, INSAS रायफल समेत कई हथियार बरामद

सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए है। मारी गई दोनों नक्सली पांच लाख और एक लाख रुपए के ईनामी है।

CG Naxal Encounter: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो ईनामी महिला नक्सली ढेर, INSAS रायफल समेत कई हथियार बरामद
X

CG Naxal Encounter

By Radhakishan Sharma

CG Naxal Encounter: बीजापुर। बस्तर के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में दो महिला नक्सली मारी गई। नक्सलियों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन में जवान निकले थे इस दौरान नक्सलियों से उनके भिड़ंत हो गई। दो महिला माओवादियों के शव के साथ हथियार और मेडिकल सामान भी मिले हैं। मारी गई दोनों महिला नक्सली पांच लाख और एक लाख रूपए इनामी है।

बस्तर में इस समय नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। नारायणपुर के अबूझमाड़ में माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की आसूचना पर डीआर जी नारायणपुर,कोंडागांव और एसटीएफ का अबूझमाड़ में ऑपरेशन लांच हुआ था। ऑपरेशन करने के लिए निकले सुरक्षा बलों की बीते शाम नक्सलियों की भिंडत हो गई। नक्सलियों ने जवानों पर फायर खोल दिया जवानों के द्वारा पोजीशन संभाल जवाबी कार्यवाही करने पर नक्सली भाग खड़े हुए।

नक्सलियों के पैर उखड़ने के बाद जवानों के द्वारा किए गए सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक 315 बोर हथियार सहित मेडिकल सामान और अन्य नकल सामग्री बरामद हुए। दो महिला माओवादियों के शव भी बरामद किए है।

मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त 32 वर्षीय सीमा निवासी ग्राम जगरगुंडा जिला सुकमा कुतुल एरिया कमेटी के एसीएम के रूप में की गई है। सीमा पांच लाख रुपए की ईनामी हैं। जबकि दूसरे की पहचान 28 वर्षीय लिंगे उर्फ रंजू निवासी ग्राम कायेदूरण जगरगुंडा जिला सुकमा के रूप में की गई है। लिंगे कुतुल एलओएस सदस्य हैं। उस पर एक लाख रुपए की ईनामी है।

Next Story