Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal Ancounter 2025: 105 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में फ़ोर्स की ऐतिहासिक कामयाबी, ढाई महीने में 105 माओवादी मारे गए

CG Naxal Encounter 2025: दो अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

CG Naxal Ancounter 2025: 105 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में फ़ोर्स की ऐतिहासिक कामयाबी, ढाई महीने में 105 माओवादी मारे गए
X
By anil tiwai

CG Naxal Encounter 2025: रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की अंतिम लड़ाई जारी है। पुलिस ने लाल आतंकियों को चौतरफा घेर लिया है और अब उनके सामने दो ही विकल्प रह गए हैँ। या तो वे पुलिस के सामने सरेंडर करें या फिर एनकाउंटर में मारे जाएं। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के अभियान को आज फिर बड़ी सफलता मिली। जब बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली मारे गए।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार इस साल अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं। नक्सलियों के गढ़ बस्तर में लगातार एनकाउंटर होने से नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 20 मार्च की दोपहर तक 30 नक्सली ढेर हुए हैं। इनमें बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 26 और कांकेर सीमा पर हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।

दो अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इससे पहले 9 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में 31 नक्सली ढेर हुए थे। आज की मुठभेड़ को मिलाकर छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं। जिनमें से 89 बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं। बीजापुर और कांकेर जिले भी इसमें शामिल हैं। वहीं पिछले साल 2024 में अलग-अलग एनकाउंटर में जवानों ने करीब 300 नक्सलियों को मार गिराया था।

साल 2025 में नक्सल एनकाउंटर

5 जनवरी 2025

अबूझमाड़ के जंगल में एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सली ढेर

12 जनवरी 2025

बीजापुर के मद्देड़ इलाके में एनकाउंटर में दो महिला समेत पांच नक्सली मारे iS

16 जनवरी 2025

बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में 8 नक्सलियों को मार गिराया

21 जनवरी 2025

गरियांबद जिले में हुए एनकाउंटर में 14 नक्सली मारे गए

2 फरवरी 2025

बीजापुर जिले के गंगालुर के तोड़का जंगल में जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया

9 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में 31 नक्सली ढेर

20 मार्च 2025

बीजापुर में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 26 और कांकेर मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं

दंतेवाड़ा में हुआ था सबसे बड़ा एनकाउंटर, मारे गए थे 35 नक्सली

बीजापुर और कांकेर में आज हुए एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आ रही है। लेकिन देश में पहली बार अब तक सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 4 अक्टूबर 2024 को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमा पर थुलथुली गांव में हुआ था। जहां 35 नक्सली मारे गये थे। ये साल 2024 की देश की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ थी।

नक्सलियों ने खुद प्रेस नोट जारी कर कहा था कि इस मुठभेड़ में 35 नक्सली मारे गये थे। इसके बाद 9 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में 31 नक्सली मारे गए थे। तीसरे नंबर पर आज का बीजापुर और कांकेर में हुआ मुठभेड़ है, जहां करीब 30 नक्सली मारे गए हैं।

Next Story