Begin typing your search above and press return to search.

CG Navratri Train News: नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर: 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में दिया गया स्टॉपेज

CG Navratri Train News: नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डोंगरगढ़ स्टेशन में 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रेलवे ने दिया है। इसके अलावा गोंदिया–दुर्ग मेमू को 9 दिनों तक के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है।

CG Navratri Train News: नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर: 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में दिया गया स्टॉपेज
X
By Radhakishan Sharma

CG Navratri Train News: बिलासपुर। नवरात्रि के अवसर पर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 9 दिन के लिए स्टापेज दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने समय सारिणी जारी की है। इसी अवधि में एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी और दो मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

रेलवे प्रशासन हर साल नवरात्रि पर आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ में स्टापेज की सुविधा देता रहा है। इस बार भी पांच जोड़ी ट्रेनें यानी 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सुनिश्चित किया गया है। इन ट्रेनों में बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर और रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टापेज 2 मिनट के लिए दिया जाएगा।

इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग तक पहुंचने के बाद भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देव बलौदा चरौदा, डी-केबिन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।

इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को 9 दिन के लिए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से चलकर गुदमा, आमगांव, धानौली, सालेकसा, दरेकसा, बोरतलाव, पनिया-जोब होते हुए गोंदिया पहुंचेगी। वापसी में गोंदिया से डोंगरगढ़ होते हुए रायपुर तक जाएगी।

इसके अतिरिक्त दुर्ग और डोंगरगढ़ के मध्य 9 दिन के लिए एक मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से रसमरा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा, जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

Next Story