Begin typing your search above and press return to search.

CG Mungeli News: रसूखदार तीन बैरियर पारकर बंदूक और गाड़ी के साथ पहुंचे टाइगर रिजर्व,चलाई गोली,अफसर एयर पिस्टल बता बचाव में जुटे

CG Mungeli News: अचानकमार्ग टाइगर रिजर्व में हाल ही में फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह उठ खड़े हुए हैं। तीन रसूखदार युवक तीन बैरियर पार करते हुए टाइगर रिजर्व में सुरही रेंज के कोर जोन के अंदर गाड़ी और हथियारों के साथ पहुंचे तथा यहां जंगल की ओर बंदूक की नली का मुंह करके गोली भी चलाई।

CG Mungeli News: रसूखदार तीन बैरियर पारकर बंदूक और गाड़ी के साथ पहुंचे टाइगर रिजर्व,चलाई गोली,अफसर एयर पिस्टल बता बचाव में जुटे
X
By Radhakishan Sharma

CG Mungeli News: मुंगेली। अचानकमार्ग टाइगर रिजर्व में हाल ही में फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह उठ खड़े हुए हैं। तीन रसूखदार युवक तीन बैरियर पार करते हुए टाइगर रिजर्व में सुरही रेंज के कोर जोन के अंदर गाड़ी और हथियारों के साथ पहुंचे तथा यहां जंगल की ओर बंदूक की नली का मुंह करके गोली भी चलाई। अपना रसूख दिखाने के लिए इन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किया। वीडियो वायरल होते ही वन विभाग को कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ा और तीनों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। हालांकि वन विभाग के अफसर अब भी आरोपियों का पक्ष लेते हुए बंदूक से चली गोली को एयर पिस्टल से चली गोली होना और घटना को कोर जोन के बाहर होना बता आरोपियों के बचाव में जुटे है। बताया जा रहा है कि तीनों गिरफ्तार आरोपी रसूखदार परिवार से जुड़े हैं और वह लोरमी के एक राज परिवार से ताल्लुकात रखते हैं।

सोशल मीडिया में अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में हथियार लेकर गाड़ी में घुसे तीन युवकों ने बंदूक से गोली चलाई। यह घटना 30 या 31 दिसंबर की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि तीनों रसूखदार युवकों के लिए वन विभाग में नियम कायदों को ताक में रख दिया था। रसूखदारों की गाड़ी का आवाज सुनते ही गार्ड ने बैरियर खोल दिया। जिसके बाद रसूखदारों ने जंगल में घुस 14 किलोमीटर तक भ्रमण किया। खास बात यह है कि इस दौरान गाड़ी में तीन बैरियर पार किए गए पर रसूखदार युवाओं की गाड़ी को किसी ने नहीं रोका। सबसे पहले रसूखदार युवक अजीत वैष्णव (26), अनिकेत वैष्णव (27), विक्रांत वैष्णव (36) की गाड़ी जमुनाही बैरियर पहुंची तो वहां बिना किसी पूछताछ गार्ड ने बैरियर खोल दिया। इसके बाद इनकी गाड़ी सुरही रेंज पहुंची तो वहां भी कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए बैरियर खोला।

देखें वीडियो

इसके बाद युवकों ने कोर एरिया में जकड़बांधा,सुरही,भुरकुंड होते हुए 14 किलोमीटर भ्रमण किया और कंचनपुर बैरियर तक पहुंचे। यहां उन्होंने खुद बैरियर खोला और बाहर निकल गए। युवक कोर जोन में तीन से चार घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने जंगल में आग भी जलाई और जगह जगह फायरिंग भी की। पर उन्हें मैदानी अमले में तैनात बिटगार्ड और वन अमले ने रोका नहीं।

सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो

आरोपियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसमें उन्होंने गोली चला कर अपनी रसूखदारी दिखाई है। वीडियो में युवक हूटर लगी लग्जरी गाड़ी के साथ जंगल के भीतर नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में बंदूक भी नजर आ रहा है।

इसमें वह फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुरही रेंज का गेट भी नजर आ रहा है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी इसे कोर जोन के बाहर का बताने में तुले है और बंदूक को एयर पिस्टल बता रहे हैं। वहीं अधिकारी बंदूक को एयर पिस्टल बता आरोपियों का बचाव कर रहे है। जबकि एयर पिस्टल से गोली चलाने पर धुआं नहीं निकलता और बंदूक से गोली चलाने पर धुआं निकलता है। वायरल वीडियो में बंदूक से फायरिंग के बाद धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये हैं आरोपी




Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story