Begin typing your search above and press return to search.

CG Mungeli News: छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसडीएम, तहसीलदारों को नोटिस, पढ़िये क्या है मामला

CG Mungeli News:– जनदर्शन में राजस्व प्रकरणों की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर की नाराजगी सामने आई है। एक सप्ताह में सभी लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। राजस्व प्रकरणों में देरी पर नाराज़ कलेक्टर ने एसडीएम-तहसीलदारों को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा जिले के तीनों जनपद सीईओ को अनुपस्थित रहने पर एक दिन के वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है।

CG Mungeli News: छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसडीएम, तहसीलदारों को नोटिस, पढ़िये क्या है मामला
X
By Radhakishan Sharma

SDM Aur Tahsildar Ko Notice: मुंगेली। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कड़ा रुख अपनाया। मुंगेली एवं लोरमी अनुविभाग से बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने राजस्व मामलों की अधिकता और लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जनदर्शन में भूमि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों को लेकर नागरिकों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इस पर कलेक्टर ने मुंगेली एवं लोरमी के एसडीएम तथा तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से जांच कर शीघ्र निराकरण करने तथा शिकायतकर्ताओं को समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


इस दौरान अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए तीनों जनपद पंचायतों के सीईओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए। वहीं, मुंगेली एवं लोरमी के बीईओ और बीआरसी को अनुपस्थिति पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। अंशकालीन स्कूल सफाईकर्मियों के मानदेय भुगतान में हो रही देरी की शिकायत पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और नियमानुसार तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांगें एवं समस्याएं, समयबद्ध निराकरण के दिए निर्देश, 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए:–

जनदर्शन के दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आमजनों की समस्याएं और मांगें स्वयं सुनीं। इस दौरान 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्राम पालचुवा के बिहारी यादव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, ग्राम बिचारपुर के रामखिलावन यादव द्वारा ऋण पुस्तिका एवं बी-वन संशोधन, ग्राम तोताकापा के मुकेश द्वारा आधार कार्ड निर्माण, ग्राम परसवारा की पूजा यादव द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन, ग्राम सेतगंगा के ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा दाउपारा मुंगेली के हेमंत साहू द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण दिलाने संबंधी आवेदन शामिल रहे। कलेक्टर ने सभी आवेदनों के समयबद्ध और नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story