CG Multiplex News: अगर आप मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जा रहे तो रुकिए, रायपुर के सारे मॉल में ताले, तोड़फोड की घटना के बाद मॉल बंद, रात की मूवी टिकट कैंसिल
CG Multiplex News: छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के मॉल को आज बंद कर दिया गया है। आज जिन्होंने रात मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के लिए टिकट बुक करवाई थी, उनकी टिकट कैंसिल कर उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं।

CG Multiplex News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व सामाज ने आज प्रदेशव्यापी बंद बुलाया था। बंद का असर पहली बार रायपुर के मॉल में भी देखने को मिला। रायपुर के सभी मॉल को आज बंद रखा गया है। आज जिन्होंने मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के लिए टिकट बुक करवाई थी, उनकी टिकट कैंसिल कर उन्हें रूपये वापस किये जा रहे हैं।
बता दें कि कांकेर जिले के आमाबेडा में धर्म परिवर्तन किए व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि हिंसा और आगजनी की घटना हो गई। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने प्रदेशव्यापी बंद का आवाहन किया। आज प्रदेश भर में दुकाने और बाजार व प्राइवेट संस्था बंद रही। बस्तर, रायपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में बंद का व्यापक असर देखने को मिला।
रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़
रायपुर में बंद करवाने निकले प्रदशनकारियों ने मैग्नेटो मॉल में घुसकर क्रिसमस के लिए की गई सजावट को ही तोड़ दिया। प्रदर्शनकारियों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब के ब्लिंकिट गोदाम में घुसकर जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुये रायपुर के सभी मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आज के लिए मॉल को बंद कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और रायपुर के सभी मॉल बंद है।
