Begin typing your search above and press return to search.

CG Morning News: छत्तीसगढ़ आज की बड़ी खबरें, आज रायपुर में राजनीतिक, सांस्कृतिक इवेंट्स की भरमार! RTO का घेराव करेगी कांग्रेस, ABVP का महासम्मेलन, शनिदेव जन्मोत्सव समेत होंगे ये बड़े आयोजन

CG Morning News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज हलचल से भरपूर रहने वाली है। कांग्रेस के घेराव से लेकर ABVP के सांस्कृतिक सम्मेलन तक, और शनिदेव जन्मोत्सव से लेकर समर कैंप तक हर जगह आज बड़े आयोजन देखने को मिलेंगे।

CG Morning News: छत्तीसगढ़ आज की बड़ी खबरें, आज रायपुर में राजनीतिक, सांस्कृतिक इवेंट्स की भरमार! RTO का घेराव करेगी कांग्रेस, ABVP का महासम्मेलन, शनिदेव जन्मोत्सव समेत होंगे ये बड़े आयोजन
X
By Ragib Asim

CG Morning News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज हलचल से भरपूर रहने वाली है। कांग्रेस के घेराव से लेकर ABVP के सांस्कृतिक सम्मेलन तक, और शनिदेव जन्मोत्सव से लेकर समर कैंप तक हर जगह आज बड़े आयोजन देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं आज के सभी मुख्य कार्यक्रमों और खबरों का पूरा ब्यौरा।

HSRP घोटाले को लेकर कांग्रेस करेगी RTO कार्यालय का घेराव

कांग्रेस पार्टी आज रायपुर के आरटीओ कार्यालय के बाहर सुबह 11 बजे से धरना-प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी का आरोप है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। कांग्रेस नेताओं ने वाहन मालिकों को हो रही असुविधा और अव्यवस्थित केंद्रों पर सवाल उठाते हुए ठीक करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 40 लाख से अधिक वाहनों और सिर्फ रायपुर में 10 लाख वाहनों को HSRP प्लेट लगाई जानी है।

सांस्कृतिक प्रदर्शनी से ABVP महासम्मेलन की शुरुआत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक आज रायपुर में शुरू हो रही है। यह बैठक 29 से 31 मई तक चलेगी, जिसकी शुरुआत आज एक भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शनी के साथ होगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की लोक कला, इतिहास, ढोकरा आर्ट, मूर्ति कला और भारतीय लोकतंत्र के 75 वर्षों की झलक दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। देशभर से 478 से अधिक प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम देंगे ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की जानकारी

आज सुबह 10 बजे न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम प्रेसवार्ता करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार के नए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का विस्तृत ब्यौरा साझा करेंगे। यह अभियान किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे सुबह 11:30 बजे बेमेतरा पहुंचेंगे, जहां समाधान शिविर में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:45 बजे रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ABVP की बैठक में शामिल होंगे।

रेजांगला रज कलश यात्रा से गूंजेगा रायपुर

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज रायपुर में रेजांगला रज कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे बंजारी धाम भनपुरी में स्वागत समारोह होगा, जिसके बाद बाइक रैली निकलेगी। यह रैली काली माता मंदिर से होते हुए मायाराम सुरजन सभागार में समाप्त होगी, जहां आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

शनिदेव जन्मोत्सव: मंदिरों में भव्य आयोजन

रायपुर के चूड़ी लाइन सदरबाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर और शंकरनगर स्थित श्रीशनि देव मंदिर में आज शनिदेव जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। सुबह से ही मंगल आरती, पुष्प श्रृंगार, तेल अभिषेक और हवन जैसे अनुष्ठान होंगे। दोपहर में प्रसाद भंडारा और शाम को महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

बंगाली कालीबाड़ी समिति का समर कैंप आज से शुरू

बंगाली कालीबाड़ी समिति द्वारा आज शाम 7 बजे से समर कैंप की शुरुआत की जाएगी। यह आयोजन कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित समिति परिसर में होगा, जहां बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story