Begin typing your search above and press return to search.

CG MLA FIR News: छत्तीसगढ़ के एक और विधायक पर अपराध दर्ज, जानें मामला

CG MLA FIR News: जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के बाद अब कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप के खिलाफ सड़क मार्ग अवरुद्ध कर चक्काजाम करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। व्यास कश्यप ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चक्का जाम किया था।

छत्तीसगढ़ के एक और विधायक पर अपराध दर्ज, जानें मामला
X
By Radhakishan Sharma

CG MLA FIR News: जांजगीर जिले में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक व्यास कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जर्जर सड़क को सुधरवाने की मांग को लेकर विधायक, विधायक प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच पार्षद जनपद सदस्य, पंच समेत 11 अन्य पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

30 जून को सुबह 11:00 बजे जर्वे की सरपंच उतरा कश्यप, विधायक जांजगीर– चांपा व्यास कश्यप,जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर, पार्षद अरमान खान, जनपद सदस्य डिगेश्वर यादव, बीडीसी टंकेश्वर यादव, पंच जर्वे, संजय यादव, ग्रामीण गोपाल कश्यप,किशोर सिंह, प्रियांश तिवारी,गिरधारी कश्यप, संदीप तिवारी के द्वारा चक्का जाम किया गया था। खोखसा ओवर ब्रिज में यह चक्का जाम ओवर ब्रिज के पास से जर्वे होते हुए पीथमपुर तक जाने वाले मार्ग के अत्यधिक खराब होने की बात को लेकर किया गया। चक्का जाम में विधायक सरपंच उसके पति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बलपूर्वक मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके चलते आने–जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चक्काजाम करने वाले लोगों द्वारा स्कूली बच्चों को भी इस प्रयोजन में शामिल कर भारतीय न्याय संहिता व बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया गया।

इस मामले में थाना जांजगीर कोतवाली में पूरे घटनाक्रम पर चक्काजाम कर मार्ग अवरुद्ध करने पर भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन और लोक मार्ग बाधित करना,बाल अधिकारों का उल्लंघन आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।

बता दें 11 जून को ही जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ भी चांपा थाने में पड़ोसी से मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें आज ही उनकी गिरफ्तारी और मुचलका किया गया है।

Next Story