Begin typing your search above and press return to search.

CG Mitanin Hadtal: मितानिनों ने किया स्टेट हाईवे जाम: मितानिनों ने स्टेट हाईवे पर दिया धरना, एक घंटे से इस मार्ग पर आवागमन है ठप, देखिए वीडियो

CG Mitanin Hadtal: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग संभाग व जिले में संघ के बैनर तले मितानिन हड़ताल कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज राजिम गरियाबंद मार्ग में पांडुका के आगे पोंड़ गांव में मितानिनों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है। सड़क जामकर मितानिन जमकर नारेबाजी कर रही हैं। देखिए प्रदर्शन का वीडिया।

CG Mitanin Hadtal: मितानिनों ने किया स्टेट हाईवे जाम: मितानिनों ने स्टेट हाईवे पर दिया धरना, एक घंटे से इस मार्ग पर आवागमन है ठप, देखिए वीडियो
X
By Neha Yadav

CG Mitanin Hadtal: रायपुर। तीन सूत्रीय मांग के समर्थन में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने सिलसिलेवार छत्तीसगढ़ के संभाग व जिलों में धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को संघ के बैनर तले मितानिनों ने बड़ी संख्या में स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है। सोशल मीडिया में मितानिनों की हड़ताल और स्टेट हाईवे जाम करने का वीडियाे तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं बड़ी संख्या में सड़क पर खड़ी होकर जमकर नारेबाजी कर रही हैं। बीते डेढ़ घंटे से स्टेट हाईवे जाम है। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।



छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ के बैनर तले मितानिनों ने गुरुवार को सुबह राजिम गरियाबंद मार्ग में पांडुका के आगे पोंड़ गांव में मितानिनों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है। स्टेट हाईवे जाम करने के साथ बड़ी संख्या में सड़क पर मितानिनें बैठी है और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रही है। स्टेट हाईवे जाम होने की सूचना मिले के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर माैके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी संघ की पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं, पदाधिकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं। प्रशासन और हड़ताली आंगनबाड़ी मितानिनों के बीच जारी गतिरोध के कारण स्टेट हाईवे पूरी तरह जाम है और धीरे-धीरे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगती जा रही है। पूरी सड़क जाम है। तीन से चार किलोमीटर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। राहगीरों के अलावा स्कूली बस भी शामिल है। स्कूली बच्चे भी आज स्कूल नहीं पहुंए पाए।



एंबुलेंस को दिया रास्ता

हड़ताल के बीच एंबुलेंस मरीज को लेकर पहुंचा। एंबुलेंस को देखते ही मितानिनों ने सुरक्षित निकलने का रास्ता दिया। एंबुलेंस के जाते ही मितानिनों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया। मितानिन हाईवे जामकर अब भी जमकर नारेबाजी कर रही हैं। इसके चलते स्टेट हाईवे पर आवागमन व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है।


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story