Begin typing your search above and press return to search.

CG Minister Shyam Bihari Jaiswal Accident: हादसे का शिकार हुए स्वास्थ्य मंत्री, ट्रक से जा भिड़ी गाड़ी, जन्मदिन के दिन बाल-बाल बचे मंत्री

CG Minister Shyam Bihari Jaiswal Accident: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज अपने जन्मदिन के मौके पर विधानसभा क्षेत्र में जनता से भेंट मुलाकात और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी मोड़ने के दौरान ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में मंत्री का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि मंत्री समेत कोई अन्य हताहत नहीं हुआ। मंत्री को अन्य वाहन से निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।

CG Minister Shyam Bihari Jaiswal Accident: हादसे का शिकार हुए स्वास्थ्य मंत्री, ट्रक से जा भिड़ी गाड़ी, जन्मदिन के दिन बाल-बाल बचे मंत्री
X
By Radhakishan Sharma

CG Minister Shyam Bihari Jaiswal: MCB एमसीबी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिन के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ और गाड़ी मोड़ने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिसके चलते समर्थकों ने चैन की सांस ली।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके समर्थकों ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम रखे थे। जिसमें शामिल होने के लिए और क्षेत्र की जनता से मेल–मुलाकात के लिए स्वास्थ्य मंत्री अपने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में निकले थे। इसी दौरान मंत्री का वाहन चिरमिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी में उनके समर्थकों ने जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जा रहे थे। जब वह चिरमिरी के छठ घाट के पास मंगलम होटल के समीप पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी को मोड़ने के दौरान मंत्री की गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गाड़ी में बैठे मंत्री समेत किसी को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित है। जनहानि नहीं होने और किसी को कोई चोट नहीं आने से मंत्री के चाहने वालों ने राहत की सांस ली है।

मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अन्य वाहन से मंत्री को उनके निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। मंत्री के जन्मदिन के दिन हुए इस दुर्घटना की खबर विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैली और लोगों में इसी बात की चर्चा हो रही है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

Next Story