Begin typing your search above and press return to search.

CG Mausam Update: मानसून की सक्रियता से भारी बारिश की संभावना,जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

छत्तीसगढ़ में मानसून लगातार एक्टिव है, मौसम विभाग ने आज भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है...

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता से भारी बारिश की संभावना
X
By Harrison Masih
CG Mausam Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार की रात जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक भी आ गई। गुरुवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई, और मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश के ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजे अपडेट के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। यलो अलर्ट जारी किए गए जिलों में शामिल हैं: रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा। इन क्षेत्रों में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

बलरामपुर में सर्वाधिक वर्षा
छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन 994 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो इस वर्ष के मानसून का लगभग 87% है। बलरामपुर जिला में अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र रहा है, जहाँ केवल 472 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से करीब 50% कम है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि मानसून द्रोणिका से पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, जिससे प्रदेश में बारिश की सक्रियता बनी हुई है। चक्रवाती परिसंचरण: एक ऊपरी चक्रीय सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा-उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर स्थित है, जो आगामी दिनों में बारिश को और तेज कर सकता है।

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके तहत, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों जैसे सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, और रायपुर में हल्की बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 5 वर्षों का आकड़ां

बीते पांच वर्षों में मानसून की शुरुआत की तारीख और वर्षा का डेटा निम्नलिखित है:

साल मानसून की शुरुआत वर्षा (मिमी)

2019 - 22 जून - 1046.1 मिमी

2020 - 14 जून - 985.6 मिमी

2021 - 13 जून - 1009.3 मिमी

2022 17 जून 1052.5 मिमी

2023 24 जून 873.1 मिमी


अब तक की वर्षा का डेटा

2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में औसतन 971.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। कुछ प्रमुख जिलों में वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं:

रायपुर संभाग: रायपुर (831.0 मिमी), बलौदाबाजार (705.3 मिमी)

बिलासपुर संभाग: बिलासपुर (990.6 मिमी), रायगढ़ (1188.7 मिमी)

दुर्ग संभाग: दुर्ग (769.6 मिमी), बालोद (1031.5 मिमी)

सरगुजा संभाग: सूरजपुर (1017.2 मिमी), बलरामपुर (1347.5 मिमी)

बस्तर संभाग: बीजापुर (1312.4 मिमी), दंतेवाड़ा (1333.6 मिमी)

मौसम विभाग की सलाह
बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए घर में रहना सुरक्षित रहेगा। यात्रा करने से पहले मौसम का अपडेट जरूर चेक करें। भारी बारिश के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, और तेज हवा या बारिश के दौरान घर में रहें। खुले में खड़े होकर आकाशीय बिजली के खतरे से बचें। इस भारी बारिश के चलते, छत्तीसगढ़वासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
Next Story