Begin typing your search above and press return to search.

CG में हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक, हॉट एयर बलून से मधेश्वर पहाड़ों के दृश्य देखे जा सकेंगे...रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइन, ट्रेकिंग जैसे रोमांच...

Jashpur Jamboree 2025: स्वदेश दर्शन योजना के तहत मयाली नेचर कैंप में बोटिंग, कैक्टस गार्डन और टेंट सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। यहाँ के पर्यटक स्थल अब बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जशपुर जंबूरी का आयोजन जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से होता है...

CG में हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक,  हॉट एयर बलून से मधेश्वर पहाड़ों के दृश्य देखे जा सकेंगे...रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइन, ट्रेकिंग जैसे रोमांच...
X
By Sandeep Kumar

Jashpur Jamboree 2025: जशपुर। जशपुर जम्बूरी 2025 रोमांच, कला और सामुदायिक अनुभवों को और भी समृद्ध करेगा। रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ज़िपलाइन, ट्रेकिंग, मयाली डैम पर वॉटर स्पोर्ट्स, पैरामोटर और हॉट एयर बलून से मधेश्वर पहाड़ों के दृश्य देखे जा सकेंगे। जनजातीय नृत्य (कर्मा, सरहुल), लोक संगीत, हस्तशिल्प कार्यशालाएँ (मिट्टी, बाँस, गोंदना कला, लकड़ी व लोहे की कारीगरी), लोकनाट्य और स्थानीय व्यंजन का भी अनुभव मिलेगा। पारंपरिक खेल, टीम-बिल्डिंग गतिविधियाँ और तारों भरे आसमान के नीचे अलाव की गर्माहट से लोगों के मन में आनंद की अनुभूति होगी। जशपुर जम्बूरी 2025 का उद्देश्य है प्रतिभागियों को प्रकृति, परंपरा और समुदाय की उस धारा से जोड़ना, जहाँ हर पल एक नई कहानी कहता है।

युवाओं के लिए विशेष

युवाओं के लिए यह जशपुर जम्बूरी शिक्षा और कौशल विकास का अवसर लेकर आ रहा है। पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में युवाओं को वैश्विक मानकों पर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर पा सकें। डिजिटल मार्केटिंग और जीआईएस मैपिंग के माध्यम से इलाके की पहुंच बढ़ाई जाएगी, जो आर्थिक विकास में सहायक होगी।

जशपुर में स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा

स्थानीय किसानों और स्व-सहायता समूहों को भी इस महोत्सव से लाभ मिलेगा, जिससे वे अपनी कृषि और पर्यटन संबंधी गतिविधियों को और सशक्त बना सकेंगे। यह उत्सव जिले की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि का भी माध्यम बनेगा। जशपुर जम्बूरी स्थानीय समुदाय, पर्यटकों और निवेशकों को जोड़ने का काम करेगा और युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करेगा। जशपुर जंबूरी केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम है।

स्वदेश दर्शन योजना के तहत मयाली नेचर कैंप में बोटिंग, कैक्टस गार्डन और टेंट सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। यहाँ के पर्यटक स्थल अब बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जशपुर जंबूरी का आयोजन जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से होता है। इसके लिए जशपुर जिला प्रशासन की इन्स्टाग्राम पेज जशपुर जम्बूरी ( jashpurjamboree ) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story