CG में गुंडई का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, ड्राइवर को नग्न कर बेल्ट से पीटा, जबरदस्ती करवाया डांस, फिर पेशाब भी किये...
छत्तीसगढ़ में बदमाशों के गुंडई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहे बदमाश एक ड्राइवर की बेल्ट से पिटाई कर रहे है और जबरदस्ती उससे डांस भी करवा रहे है। इतना ही नहीं ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद आरोपियों ने उसके उपर पेशाब भी किया।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बदमाशों के आतंक का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक के कपड़े उतरवाकर बेल्ट, हाथ-मुक्के से पिटाई कर रहे है। इतना ही नहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके उपर पेशाब भी किया और फिर उसका अपहरण कर उसे जंगल में छोड़ दिये थे। जैसे तैसे पीड़ित जगदलपुर पहुंचा और इसकी शिकयत पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
दरअसल ये पूरा मामला जगदलपुर का है। पीड़ित का नाम खुर्शीद अहमद है और भुवन कबाड़ी में ट्रक चलाने का काम करता था। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, भुवन कबाड़ी का संचालक उससे जबरदस्ती गैरकानूनी काम करवाने के लिए दबाव बनाता था। संचालक के द्वारा तांबा-पीतल लोड कर उसे एक जगह से दूसरी जगह छोड़ने के लिए कहता था। जब उसने इनकार किया तो आरोपी संचालक ने उससे गाली-गलौज और मारपीट की।
इस बात से दुखी खुर्शीद अहमद अपने गांव चला गया था। थोड़े दिनों बाद फिर से संचालक ने उसे फोन कर पिछली बातों को भूल कर काम पर लौटने को कहा। संचालक की बातों में आकर वो फिर से काम में लौट गया था। इसी दौरान नितिन साहू और पीयूष ठाकुर ने फिर से तांबा पीतल से लोड गाड़ी को चलाने को कहा। उसने मना किया तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर एक फार्म हाउस में ले गये। यहां पर उसके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से उसकी बेदम पिटाई किये और जबरदस्ती डांस भी करवाया। इतना ही नहीं उसके उपर पेशाब भी किये।
पीड़ित ने आरोप लागया कि आरोपियों ने इस दौरान उसे जंगल में लेजाकर छोड़ दिये। पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा और इसकी शिकायत बोधघाट थाने में किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीचे देखें घटना से जुड़ा वीडियो...
