CG में एम्बुलेंस में मरीज की जगह मिला करोड़ों का गांजा, 108 में तस्कर ले जा रहे थे 7 क्विंटल गांजा, पुलिस ने पकड़ा
CG-7 क्विंटल गांजा 24 प्लास्टिक बोरी में 752 पैकेट मिले। बताया जा रहा पकड़े गए गांजे की कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 108 एम्बुलेंस में 7 क्विंटल गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है।
दरसअल, 6 अप्रैल को भाटापारा ग्रामीण थाना को 108 एम्बुलेंस में गांजे की तस्करी करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस की घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी एम्बुलेंस 108 में उड़ीसा से गांजा भरकर मध्यप्रदेश जा रहा था। जांच में करीब 7 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
आरोपियों से पूछताछ एवं प्रकरण की जांच में पता चला कि आरोपी सागर चौहान द्वारा एंबुलेंस वाहन को AIMS रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ उड़ीसा ले जाया गया, तत्पश्चात वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश लेजा रहा था।
7 क्विंटल गांजा 24 प्लास्टिक बोरी में 752 पैकेट मिले। बताया जा रहा पकड़े गए गांजे की कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है। मामले में भाटापारा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपियों का नाम
1. सागर चौहान पिता जयप्रकाश चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी चन्द्रनगर वार्ड न. 11 हनुमान मंदिर के पीछे कोहका थाना कुम्हारी ज़िला दुर्ग।
2. वकील कुमार गौतम पिता राजेंद्र गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी धनावर थाना लालगंज ज़िला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश।