CG Me Aaj Ka Mausam: बारिश ने मचाई तबाही! एनीकट में बहे दो नाबालिग, IMD ने जारी की ऑरेंज-यलो अलर्ट, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
CG Me Aaj KA Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को रायपुर और दुर्ग समेत 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

CG Me Aaj KA Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को रायपुर और दुर्ग समेत 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। 25 से 26 जिलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर और सुकमा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की माने तो छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। दुर्ग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अब तक कितनी बारिश
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई 2025 से लेकर 23 जुलाई 2025 तक 300 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं 1 जून 2025 से लेकर अब तक 462.9 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बलरामपुर में 753.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बेमेतरा में सबसे कम 248.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बारिश का कहर जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार रात से बारिश का दौरा जारी है। राजधानी रायपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। कही कहीं पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इधर दुर्ग में जमराव एनीकट में दो नाबालिग बह गए। जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है।
