CG Me Aaj Ka Mausam: ठंड से ठिठुरा पूरा छत्तीसगढ़...ये जिला रहा सबसे ठंडा, अगले दो दिन शीतलहर की चेतावनी
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश के लोगों को अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को अभी ठंड और कोहरे से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने और तापमान में कोई भी परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई है।

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश के लोगों को अभी हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को अभी ठंड और कोहरे से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने और तापमान में कोई भी परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई है।
31 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ के तापमान में 31 दिसंबर तक किसी भी तरह की कोई बदलाव की संभावना नहीं है। यानी की लोगों को अगले दो दिनों तक ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को ठंड और कोहरे के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी है।
नए साल के बाद मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग (IMD) ने खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में दो पॉकेट में अगले दो दिन शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ेदगी। इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी की छत्तीसगढ़ वासियों को नए साल के बाद ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।
अंबिकापुर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान
बात करें अगर पिछले 24 घंटे की तो सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। यहां का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 27.3 डिग्री रहा और न्यूमतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 12.1 रहा।
