CG Me Aaj Ka Mausam: फिर बदला मौसम का मिजाज! गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, जाने आपके शहर के मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल, लोगों को अब बारिश से राहत मिलने जा रही है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई से मानसूनी बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है। वहीं आज बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का मिजाज?

CG Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल, लोगों को अब बारिश से राहत मिलने जा रही है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई से मानसूनी बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है। वहीं आज बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का मिजाज?
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और गरज-चमक के दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
तापमान में भी गिरावट
वहीं अगर बात करें पिछले 24 घंटों की तो मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा दुर्ग में सबसे कम 18.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
राजधानी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, उनमें दुर्ग, दंतेवाड़ा, सुरजपुर, कांकेर और मुंगेली शामिल है। वहीं राजधानी रायपुर में आज बुधवार को बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान यहां का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
मौसम विभाग की अपील
- खुले मैदान में न जाएं।
- तालाबों से दूर रहें।
- जर्जर और कच्चे मकानों के पास से दूर रहें।
- खंबों और पेड़ों के पास न जाएं।
- जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।
