CG Me Aaj Ka Mausam: दिवाली से पहले बदला मौसम का मिजाज: आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ ही आंधी-तूफान चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है, तो चलिए जानते है कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ ही आंधी-तूफान चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है, तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?
छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इस बार लोगों को बारिश के बीच दिवाली मनानी पड़ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने बारिश की आशंका जताई है। दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर जिले में आज बारिश की आशंका है। इस दौरान गरज-चमक के साथ ही आंधी-तूफान चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिनों में तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले 36 घंटे में मौसम के मिजाज में कोई खास बदलवा होने की संभावना नहीं है। बल्कि 20 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ ही आंधी-तूफान चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में समय से पहले हुई थी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून सामान्य से ज्यादा एक्टिव था। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 28 मई से ही हो गई थी। वरना ऐसे में मानसून 10 जून तक छत्तीसगढ़ में एंट्री करता था। मानसून के समय से पहले पहुंचने का असर भी देखने को मिला है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर हुआ लैंडस्लाइड
वहीं रविवार सुबह बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके कारण कारण चट्टान के टुकड़े पटरियों पर आ गिरी। इसी वजह से किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रेन को रदद कर दिया गया है।
