CG Me Aaj Ka Mausam: ठंड-कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक...कहीं होगी बारिश, तो कहीं छाएगा घना कोहरा, घर से निकलने से पहले जाने मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि अब लोगों को ठंड-कोहरा और बारिश के ट्रीपल अटैक का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में कहीं बारिश होगी, तो कहीं घना कोहरा छाए रहेगा। इसी के साथ ही चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि अब लोगों को ठंड-कोहरा और बारिश के ट्रीपल अटैक का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में कहीं बारिश होगी, तो कहीं घना कोहरा छाए रहेगा। इसी के साथ ही चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका है। इसी के साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाए रहेगा। इतना ही नहीं लोगों को कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। यानी की अब लोगों को ठंड-कोहरा और बारिश का सामना करना पड़ेगा।
तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग (IMD)की माने तो अगले 24 घंटे में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी। इसी दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी होगी। वहीं अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो 8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ ही अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा 29.8 डिग्री सेल्सियस के साथ जगदलपुर सबसे गर्म रहा।
अंबिकापुर में ठंड से दूसरी मौत
वहीं अंबिकापुर में ठंड का कहर देखने को मिला है। यहां ठंड ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कम कपड़ों में खुले आसमान के नीचे सो गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना श्रीगढ़ गांव में नए साल की रात हुई। बता दें कि अंबिकापुर में ठंड से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 11 दिसंबर को अंबिकापुर बस स्टैण्ड में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी कारण मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी है।
