CG ME Aaj Ka Mausam: CG में पड़ रही कड़ाके की ठंड... दो दिन तक छाया रहेगा घना कोहरा, इन 5 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
CG ME Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश अभी ठंड और कोहरे की चपेट में है। इस बीच छत्तीसगढ़ में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। ऐसे में आपके भी मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हमारे शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)? तो चलिए जानते हैं।

CG Me Aaj Ka Mausam
CG ME Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश अभी ठंड और कोहरे की चपेट में है। इस बीच छत्तीसगढ़ में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। ऐसे में आपके भी मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हमारे शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)? तो चलिए जानते हैं।
मौसम में किसी भी तरह कि बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के मौसम में किसी भी तरह कि कोई बदलाव की संभावना नहीं है। यानी कि दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहेगा। इसी के साथ ही ठंड भी जारी रहेगी। हालांकि तीन दिन के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।
लोगों को आने वाले दिनों में ठंड से मिलेगी हल्की राहत
मौसम विभाग (IMD) ने एक ओर जहां सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाने की संभावना जताई है, तो वहीं तीन दिन बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना जताई गई है। यानी कि छत्तीसगढ़ वासियों को आने वाले दिनों में ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ इन दिनों पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है। ठंड और कोहरे के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, पेंड्रा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिले में इन दिनों रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।
