CG Me Aaj Ka Mausam: फिर बिगड़ा छत्तीसगढ़ का मौसम, इन 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद तापमान में गिरावट भी आएगी, तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की है। इसके बाद तापमान में गिरावट भी आएगी, तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) की माने तो पश्चिमि विक्षोभ का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा, जिसके कारण अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला पेंड्रा मरवाही और मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार है। साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौसम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा और कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है।
ठंड से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहने।
घर के अंदर रहे और जरूरी होने पर ही बाहर निकले।
नियमित रूप से गर्म पेय का इस्तेमाल करें।
वाहन चलाते समय सावधानी बरते।
बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
