CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मौसम का यू टर्न, 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानिए अपने जिले का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का यू टर्न देखने को मिलेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

NPG.NEWS
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का यू टर्न देखने को मिलेगा। ठंड और कोहरे के बीच छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, तो चलिए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम बदलेगा और 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश हो सकती है। उन जिलों में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरमाही शामिल है।
3 दिन बाद गिरेगा छत्तीसगढ़ का तापमान
बात करें अगर तापमान की तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त ठंडी महसूस की जा रही है। दोपहर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। वहीं आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नही होगा। इसके बाद फिर तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
- पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहने।
- जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।
- नियमित रूप से गरम पेय का सेवन करें।
- वाहन चलाते समय सावधानी बरते।
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
