CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का रुख: 13 जिलों में गरज-चमक के साथ तूफानी बारिश की चेतावनी
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का रुख बदला हुआ है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ नें आज मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

CG Me Aaj Ka Mausam:
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का रुख बदला हुआ है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ नें आज मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?
छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, बीजापुर और नारायणपुर शामिल है। इन जिलों में बादल गरजने, आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन बारिश की संभावना है। वहीं बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से वहां के नदी नाले उफान पर है।
पिछले 24 घंटे में ऐसे रहा छत्तीसगढ़ के चार जिलों का तापमान
- रायपुर- अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर- अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस
- दुर्ग- अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस
- जगदलपुर- अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस
छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर
छत्तीसगढ़ में जारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगदलपुर में चित्रकोट जलप्रपात पूरे शबाब पर है। बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जहां के कई गांवों का संपर्क दूसरे गांवों से टूट गया है। जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दंतेवाड़ा जिले में इंद्रवती नदी भरकर छलक रहा है। जिसके कारण नदी के आसपास बसे गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
