CG Me Aaj Ka Mausam: प्रदेशवासी हो जाएं सावधान! अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, बेमेतरा, महासमुंद, बस्तर, बीजापुर, कवर्धा, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव सहित सभी 33 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ का मौसम इसी तरह से रहेगा। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं एक दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है। वहीं 1 जून से 14 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में 1029 मिलीमीटर बारिश हुई है। बलरामपुर में समान्य से 51 प्रतिशत ज्यादा 1372.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा में समान्य से 50 प्रतिशत कम 482.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बाढ़ में बह गए 200 से ज्यादा मकान
पिछले दिनों बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से वहां बाढ़ की स्थिति बन गई। 200 से ज्यादा मकान बाढ़ में बह गए और 2000 से ज्यादा परिवार प्रभावित भी हो गए, जिनके लिए राहत शिविर लगाया गया। प्रशाासन की ओर से राहत बचाव कार्य भी चलाया जा रहा है।
