CG Me Aaj Ka Mausam: मौसम अपडेट: कई जिलों में बारिश की आशंका, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठंड, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ से चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ के दक्षिण और पश्चिम हिस्सों में बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने एक से दो दिन बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ से चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ के दक्षिण और पश्चिम हिस्सों में बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने एक से दो दिन बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र का असर
मौसम विभाग (IMD) की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिण और पश्चिम हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गरज-चमक के साथ ही बारिश की आशंका बनी हुई है। तापमान में भी 2 से 3 डिग्री गिरावट आ सकती है, जिसके कारण ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है। राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पेंड्ररोड में सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को मौसम सुहाना रहा। कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही।
बारिश के कारण फसलों को पहुंचा भारी नुकसान
बता दें कि पिछले दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कोंडागांव जिले के आदनार गांव में बड़को नाला पुलिया भी धंस गई, जिसके कारण अवागमन मार्ग बाधित हो गया।
