CG Me Aaj Ka Mausam: बारिश थमते ही बढ़ी उमस! 4 दिन बाद देखने को मिलेगा मेघराज का तांडव, जाने अपने जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा?
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के साथ ही उमस बढ़ गई है। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के साथ ही उमस बढ़ गई है। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?
अगले 4 दिनों तक मानसून की गतिविधियों में दिखेगी कमी
छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है। ऐसे में लोगों को कभी मध्यम से भारी बारिश तो कभी उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। वहीं आज शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के जिन 16 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। उसमें जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बीजापुर, कोरिया, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद,धमतरी, कांकेर और रायगढ़ शामिल है। वहीं दो संभाग सरगुजा और बस्तर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यम से भारी बारिश का करना पड़ेगा सामना
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। चार दिन बाद मौसम का मिजाज (Mausam Ka Mijaj) बदलेगा और प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होगा। साथ ही लोगों को मध्यम से भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा।
दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया और उमस बढ़ गई। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया।
