CG MBBS-BDS Counselling: एमबीबीएस बीडीएस की सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू, जाने किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं रिक्त
CG MBBS-BDS Counselling: स्टेट कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस की रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है। 28 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
CG MBBS-BDS Counselling रायपुर। प्रदेश के स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु दूसरे चरण की काउंसलिंग आज 9 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 5 सितंबर तक के प्रवेश प्रक्रिया पुरी की गई है। इसके बाद खाली बची सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से 18 सितंबर तक होंगे। इसके बाद 24 से 28 सितंबर तक स्क्रूटनी और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्रदेश की सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आज से दूसरे राउंड की प्रक्रिया होगी। इसके बाद भी यदि सीटें रिक्त रहती है तो मापअप राउंड के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
राज्य के 10 शासकीय पांच निजी और 6 दंत चिकित्सालय में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु सेकंड राउंड की काउंसलिंग हो रही है। पहले राउंड में ही स्टेट कोटे की लगभग सभी कॉलेजों की 85% से अधिक सीटें भर गई हैं। पर डेंटल कॉलेज की स्थिति इससे इतर है। डेंटल कॉलेज की सिम 50 फ़ीसदी भी नहीं भर पाई हैं।
देखिए किन कालेजों में हैं कितनी रिक्त सीटें...
नेहरू रायपुर 184 में से 158 भरी
सिम्स बिलासपुर 120 में से 115 भरी
राजनांदगांव 101 में से 99 भरी
जगदलपुर 101में से 98 भरी
कांकेर 101 में से 98 भरी
रायगढ़ 79 में से 78 भरी
महासमुंद 101 में से 97 भरी
दुर्ग 158 में से 150 भरी
अंबिकापुर 101 में से 96 भरी
कोरबा 101 में से 99 भरी
बालाजी रायपुर 109 में से 85 भरी
रिस रायपुर 106 में से 62 भरी
शंकराचार्य भिलाई 103 में से 78 भरी
रावतपुरा रायपुर 99 में से 59 भरी
अभिषेक भिलाई 68 में से 56 भरी