Begin typing your search above and press return to search.

CG MBBS Admission News: MBBS एडमिशन: एनआरआई सीटों का मैनेजमेंट कोटा में परिवर्तन, छात्रों को होगा लाभ

CG MBBS Admission News: चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग में नए नियमों का हो रहा है परिपालन। चिकित्सा शिक्षा विभाग की तत्परता से काउंसलिंग में मिल रहा है छात्रों को लाभ।

CG  MBBS Admission News: MBBS एडमिशन: एनआरआई सीटों का मैनेजमेंट कोटा में परिवर्तन, छात्रों को होगा लाभ
X
By Radhakishan Sharma

CG MBBS Admission News: रायपुर। मॉप राउंड के पश्चात एन आर आई कोटा की केवल 107 सीटें भरी गई । एन आर आई कोटे की रिक्त 26 सीटों का परिवर्तन स्ट्रे राउंड के सीट मैट्रिक्स बनाने के समय ही प्रवेश नियमों के अनुसार ( प्रवेश की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व) ओपन सीटों ( मैनेजमेंट) में किया गया अतः इन सीटों पर मैनेजमेंट कोटा के छात्रों को स्ट्रे राउंड में आवंटन दिया गया ।जिससे मैनेजमेंट कोटा के छात्रों को 26 सीटों का लाभ हुआ ।

तत्परता से काउंसलिंग द्वारा छात्रों को लाभ

हाल ही में राज्य के नियमों एवं MCC द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्ट्रे राउंड का आवंटन दिनांक 14 नवम्बर को जारी किया गया। दिनांक 15 नवम्बर को जैसे ही MCC ने ऑल इंडिया से आवंटित छात्रों को स्टेट की लिस्ट में से हटाने का नोटिस जारी किया,तुरंत ही इसके परिपालन में आवंटन निरस्त करते हुए नई सूची शीघ्र जारी करने की सूचना प्रकाशित की गई एवं कुछ ही घंटों के पश्चात रात दस बजे नई मेरिट सूची एवं आवंटन सूची जारी की गई जिससे कि ऑल इंडिया एवं एवं राज्य के आवंटन में ओवरलैप न हो एवं राज्य की सीटों का नुकसान न हो।

इस प्रक्रिया से अधिक छात्रों को आवंटन दिया जा सका एवम् पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।

छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नए प्रवेश नियम 2025 के सभी नियमों एवं MCC द्वारा दिए गए निर्देशों एवं समय सारणी का पूर्णतः पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग संपन्न की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को नए नियमों का लाभ हो रहा है ।

Next Story