Begin typing your search above and press return to search.

CG Mantri Laxmi Rajwade: महिला मंत्री के ठुमकेः छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री ने मनाया सावन उत्सव, साड़ी, हरी चुड़ियां पहन सावन के गीतों पर जमकर नाची

CG Mantri Laxmi Rajwade: Lakshmi Rajwade: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज अपने सरकारी आवास पर सावन उत्सव का आयोजन किया. इसमें राजधानी के विभिन्न वर्गों के महिलाओं के साथ महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था. लक्ष्मी राजवाड़े खुद भी सावन के पारंपरिक रंग में तैयार हुईं. हाथों में मेंहदी लगवाया, साड़ी और हरी चुड़ियां पहन उन्होंने उल्लास पूर्वक सावन मनाया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों पर खूब ठुमके लगाईं.

महिला मंत्री के ठुमकेः छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री ने मनाया सावन उत्सव, साड़ी, हरी चुड़ियां पहन सावन के गीतों पर जमकर नाची
X
By Anjali Vaishnav

CG Mantri Laxmi Rajwade: रायपुर, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े ने आज अपने आवास पर सावन के पवित्र माह के मौके पर महिला पत्रकारों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, खेल का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी जमकर ठुमके लगाए.

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें महिला पत्रकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी. इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी जमकर ठुमके लगाए, और कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पत्रकारों को उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी परोसे गए, जिसमें खास तौर से फरा, एक पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन, का स्वाद लिया गया.

मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, "आज भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह सावन में, अपने नवा रायपुर स्थित निज निवास में आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम में महिला पत्रकारों के साथ शामिल हुई. इस उत्सव में नृत्य, संगीत, खेल और आत्मीय संवाद के साथ सभी ने सावन उत्सव मनाया. सभी ने पारंपरिक अंदाज में उत्साह और उमंग के साथ इस पावन पर्व की खुशियाँ साझा की.



मंत्री ने लगवाई मेहँदी, सावन के झूले का भी लिया आनंद

इस दौरान मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने अपने हाथों में मेहँदी तो लगवाया ही साथ सभी महिला पत्रकारों के हाथ में भी मेहँदी लगवाया, माना जाता है कि हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है. इन्ही में से एक है मेहँदी. इस दौरान मंत्री बेहद ही सौम्य तरीके से सभी से मुलाकात की. साथ ही सावन के झूले का भी आनंद लिया, सावन में झूले का भी विशेष महत्व होता है.


हिन्दू धर्म में है सावन का विशेष महत्व

सावन का महीना हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह भगवान शिव की पूजा का महीना होता है, जब भक्त गहरी श्रद्धा और विश्वास के साथ शिवजी की उपासना करते हैं. सावन के इस अवसर को महिलाएं विशेष रूप से बहुत धूमधाम से मनाती हैं, और इसे धार्मिक, के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. महिलाओं के लिए यह महीना विशेष रूप से हर्षोल्लास, सामूहिक उत्सव और भाईचारे का प्रतीक है.

Next Story