Begin typing your search above and press return to search.

CG Mainpat Barish: मैनपाट में बारिश का कहर, पुल बहा, उफनती नदी में बाइक सहित बहे दो युवक

CG Mainpat Barish: छत्तीसगढ़ में हो रही तेज बारिश का चौतरफा असर दिखाई दे रहा है। मैनपाट में भारी बारिश का कहर दिखाई दे रहा है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। कई जगह पुल पुलिया बहने की खबरें आ रही है। बुरी खबर ये कि उफनती नदी को परा करते समय तीन बाइक सवार युवक नदी के तेज धार में बह गए। एक युवक तैर कर किसी तरह बाहर आया। दो युवक बाइक सहित नदी के तेज धार में बह गए हैं। अब तक पता नहीं चल पाया है।

मैनपाट में बारिश का कहर, पुल बहा, उफनती नदी में बाइक सहित बहे दो युवक
X
By Radhakishan Sharma

CG Mainpat Barish: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक मैनपाट में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बीती रात जमकर बारिश हुई। शाम के से शुरू बारिश पूरी रात जमकर बरसी। तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। दर्जनों पुल व पुलिया नाले व नदी के तेज धार के कारण टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। तेज बारिश के बीच बुरी खबर ये कि उफनती नदी को पार करते वक्त तीन बाइक सवार नदी के तेज धार में बह गए। एक युवक तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा। दो युवक बाइक सहित तेज धार में बह गए। खोजबीन जारी है। अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है।

मैनपाट में बीती रात हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। मैनपाट के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के कारण मैदानी इलाकों में पानी तेज के साथ नीचे आ रहा था। इससे नदी नालों के जल स्तर तेजी के साथ बढ़ा। नदी व नाले उफान पर हैं। तेज बारिश के कारण पुल पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी मिल रही है। पुल व पुलियों के टूटने के कारण अधिकांश गांव का शहरों से संपर्क टूट गया है। नाले के दोनों तरफ गांव वालों का संपर्क भी एक दूसरे से टूट गया है। नालों का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। नदी व नाले उफान पर रहै। नालों के उऊपर बने पुल व पुलिया के टूटने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के चक्के थम गए हैं। नाले व नदियों के ऊफान पर होने के कारण लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह बंद है।

पुल पुलियों के ऊपर से बह रहा पानी, तीन युवक बाइक सहित बह गए

अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग में स्थित नवानगर पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा और सड़क किनारे पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। पुलिया के ऊपर तेजी से बढ़ रहे पानी के बाद भी तीन बाइक सवार युवकों ने नाला पार करने की कोशिश की । तेज बहाव के कारण बाइक संभाल नहीं पाए और नाले में जा गिरे। एक युवक किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। दो युवक बाइक के साथ तेज धार में बह गए।

उल्टापानी नहीं पहुंच पाएंगे पर्यटक

भारी बारिश के कारण मैनपाट से लगे पर्यटन स्थल उल्टापानी जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिया टूट गई है। इससे आवागमन प्रभावित हो गया है। पुलिस के मरम्मत होते तक वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर बंद रहेगी।

Next Story