Begin typing your search above and press return to search.

CG Maha kumbh Special Train: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री और DRM को लिखा पत्र, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की

CG Maha kumbh Special Train: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने के लिए किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग की है.

CG Maha kumbh Special Train: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री और DRM को लिखा पत्र, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की
X
By Neha Yadav

CG Maha kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल(MP Brijmohan Agrawal) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Railway Minister Ashwini Vaishnav) और मण्डल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने के लिए किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग की है.





सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 28 जनवरी को अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. अग्रवाल ने महाकुंभ के लिए रायपुर और दुर्ग से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. ताकि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान का अवसर प्राप्त हो सके.

उन्होंने लिखा, कि "मेरे लोकसभा के श्रद्धालुगण प्रयागराज महाकुंभ स्नान हेतु ट्रेन की मांग कर रहे है. वर्तमान में प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीमित ट्रेन होने के कारण लंबा वेटिंग से लोगों को असुविधा हो रहा है. इसके समाधान हेतु रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक प्रयागराज महाकुंभ अवधि तक विशेष ट्रेन आरंभ करने हेतु संबंधित को निर्देश देना चाहेंगे.

बता दें, प्रदेश के और आसपास के क्षेत्रों से बढ़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को ट्रेन की दिक्कत हो रही है. ट्रेन में भीड़ चल रही है और न ही टिकट मिल पा रहा है. ऐसे में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेन की मांग की है

फिलहांल दुर्ग-कटनी-दुर्ग के मध्य कुल 4 फेरों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है । इससे पहले भी पूर्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चार कुंभ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है. जिसमे गाड़ी संख्या 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जो 31 जनवरी, 05 एवं 28 फरवरी 2025 को चलेगी. गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी 2025 को चलेगी. गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 15 फरवरी 2025 को दुर्ग से टूंडला के लिए चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08796 टुंडला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 17 फरवरी 2025 को टूंडला से दुर्ग के लिए चलेगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story