CG Holiday News: छुट्टी ब्रेकिंग: कलेक्टर ने छुट्टी में किया बदलाव; अब इस तारीख को मिलेगी छुट्टी
CG Holiday News: बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आदेश जारी स्थानीय अवकाश में बदलाव कर दिया है. कलेक्टर ने अवकाश को लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है।

CG Holiday News: बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आदेश जारी स्थानीय अवकाश में बदलाव कर दिया है. कलेक्टर ने अवकाश को लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने बिलासपुर जिले में पूर्व में 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया था अब पूर्व की तिथि में बदलाव कर दिया है।
पहले 21 अक्टूबर मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश में बदलाव करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस 10 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
क्यों बदला अवकाश?
दरअसल, बिलासपुर समेत कई जिलों के कलेक्टरों ने दिवाली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा को लोकल अवकाश घोषित किया था। मगर बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने कल गोवर्धन पूजा को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया। 21 को अब सरकारी कार्यालयों समेत बैंक ट्रेजरी वगैरह सब बंद रहेंगे। चूकि 21 अक्टूबर को सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, इसलिए बिलासपुर कलेक्टर ने 21 अक्टूबर का लोकल अवकाश बदल दिया। बिलासपुर में अब 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर लोकल अवकाश दिया गया है। कलेक्टरों को अपने जिले में तीन स्थानीय अवकाश देने का अधिकार रहता है। इसी के तहत कलेक्टर अपने-अपने जिले की जरूरतों के हिसाब से लोकल अवकाश घोषित करते हैं।
सोमवार को की गई थी अवकाश की घोषणा
गौतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ शासन ने गोवर्धन पूजा यानी 21 अक्टूबर मंगलवार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित था, समान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत ने इसके आदेश जारी करते हुए लिखा था कि ‘’नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया गया है’’. जिसे अब बिलासपुर जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर बदल दिया है. आदेश सिर्फ बिलासपुर जिले के लिए मान्य रहेगा.
देखें आदेश
