CG Liquor Scam: शराब घोटाला, पूर्व IAS अनिल टूटेजा सहित 3 के विरूद्ध पूरक चालान पेश...
CG Liquor Scam:चर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा सहित तीन लोगों के खिलाफ एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने पूरक चालान पेश किया
CG Liquor Scam: रायपुर। चर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा सहित तीन लोगों के खिलाफ एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने पूरक चालान पेश किया। तीनों के खिलाफ राज्य अर्थिक अपराध अन्वेशण ब्यूरो रायपुर में 420, 467, 468, 471, 384, 120बी भादवि के प्रकरण दर्ज है।
इस मामले में गिरफतार पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू व सुनील दत्त के खिलाफ द्वितीय पूरक अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
जानिए गिरफ्तार तीनों की भूमिका
अनिल टुटेजा की भूमिका आबकारी सिंडीकेट के प्रमुख के तौर पर पायी गई है, जबकि विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू के ऊपर सिंडीकेट के अवैध धन को एकत्र कर सिंडीकेट के अनवर ढेबर तक पहुंचाने एवं व्यवस्थापित करने के आरोप सिद्ध हुए है।
विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू घटना के बाद से लगातार फरार है, जिसकी वजह से उसके विरूद्ध फरारी में चालान प्रस्तुत किया गया है। अन्य आरोपी सुनील दत्त आबकारी विभाग को होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी एण्ड सिक्यूरिटी फिल्मस लि. के नोएडा कार्यालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था, जो प्रिज्म होलोग्राम के नोएडा कार्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई डिस्टलरियों को करने के मामले में दोषी पाया गया है। ब्यूरो के द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना जारी है।